T20WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे और फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के शुरू होने में अभी कुछ वक्त शेष है, लेकिन इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भविष्यवाणी कर दी कि कौन इस बार खिताब जीतेगा। इसके अलावा उन्होंने और भी कई दिलचस्प भविष्यवाणी की।
भारत जीतेगा टी20 वर्ल्ड कप टाइटल
हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी पर बात करते हुए बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का खिताब भारत जीतने में सफल रहेगा। भारत अभी डिफेंडिंग चैंपियन भी है और अगर भारत जीत जाता है तो वो लगातार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाला दुनिया का पहला देश होगा। हरमनप्रीत कौर ने ये भी बताया इस बार कौन-कौन चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। उनके मुताबिक इस बार सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की पहुंचेगी और उन्होंने पाकिस्तान को खारिज कर दिया।
अभिषेक शर्मा लगाएंगे सबसे बड़ा छक्का
हरमनप्रीत कौर से पूछा गया कि कौन खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन इस टूर्नामेंट में बना सकता है तो उन्होंने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम लिया जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उन्होंने जसप्रीत बुमराह का चयन किया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सबसे बड़ा छक्का भारतीय ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लगा सकते हैं जबकि जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाएंगे।
