Sunil Gavaskar picks India playing XI for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन मंगलवार को कर दिया गया। इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एशिया कप के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन किया और अंतिम ग्यारह में संजू सैमसन को शामिल करने का समर्थन किया। हालांकि शुभमन गिल के आने के बाद संजू ओपन करें इसकी संभावना बेहद कम है।

संजू निचले क्रम में कर सकते हैं बैटिंग

गिल के टीम में आने के बाद वो अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं जबकि इस स्थिति में संजू सैमसन के निचले क्रम में खेलने की उम्मीद है और गावस्कर ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में संजू को किस पोजीशन पर फिट किया जा सकता है। स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि संजू सैमसन काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो प्लेइंग इलेवन में किसी भी क्रम पर खुद को ढाल सकते हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि संजू सैमसन कंडीशन के हिसाब से 5वें या 6वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। केरल के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को क्लास ऐक्टर करार देते हुए गावस्कर ने कहा कि सैमसन को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की आदत है। गावस्कर ने कहा कि वह अभी भी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी के रूप में टीम में हो सकते हैं। वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्हें बाहर नहीं किया जाना चाहिए और आखिरकार वो विकेटकीपर हैं।

एशिया कप 2025 के लिए सुनील गावस्कर की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैसमन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।