India Best Playing XI vs Australia For 5 Match T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो चुका है। भारत को इस सीरीज में अच्छा रिजल्ट प्राप्त नहीं हुआ और टीम इंडिया को 1-2 से हार मिली, लेकिन अब भारत के पास कंगारू टीम को टी20आई सीरीज में हराने का अच्छा मौका है।
भारतीय टी20 टीम जिस तरह से खेल रही है और टीम की जिस तरह का अप्रोच है उससे तो ऐसा लगता है कि ये टीम ऑस्ट्रेलियाको हराने में सफल रहेगी। भारतीय टी20 टीम में एक से बढ़कर एक मैच विजेता हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन में भारत को संभलकर खेलने की जरूरत होगी और एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना होगा।
अभिषेक-गिल करेंगे पारी की शुरुआत
टी20 सीरीज के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन की बात करें तो भारत के लिए पारी की शुरुआत टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा करेंगे तो वहीं एशिया कप के फाइनल में भारत की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे। कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने पूर्व क्रम यानी चौथे नंबर पर खेलेंगे।
टीम में विकेटकीपर की भूमिका में संजू सैमसन नजर आ सकते हैं और वो बैटिंग क्रम में 5वें नंबर पर होंगे यानी जितेश को इंतजार करना पड़ा सकता है। हालांकि संजू अगर फेल हुए तो जितेश को कुछ मैचों में आजमाया जा सकता है। बैटिंग क्रम में छठे नंबर पर शिवम दूबे होंगे जबकि नितीश रेड्डी सातवें नंबर पर खेल सकते हैं। अक्षर पटेल टीम में स्पिन ऑलराउंडर होंगे जबकि वरुण चक्रवर्ती या फिर कुलदीप यादव में से किसी एक को मौका मिल सकता है। बुमराह और अर्शदीप टीम में बतौर तेज गेंदबाज खेलेंगे।
टी20 सीरीज के लिए भारत की बेस्ट संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20आई सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच- 29 अक्टूबर- कैनबरा- भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा मैच
दूसरा टी20 मैच- 31 अक्टूबर- मेलबर्न- भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा मैच
तीसरा टी20 मैच- 2 नवंबर- होबार्ट- भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा मैच
चौथा टी20 मैच- 6 नवंबर- गोल्ड कोस्ट- भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा मैच
पांचवां टी20 मैच- 8 नवंबर- ब्रिस्बेन- भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा मैच
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेष शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
