India probable playing XI vs SA for 4th T20I: साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मुकाबले में हराने के बाद भारत अब इस टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच लखनऊ में बुधवार यानी 17 दिसंबर को खेलेगा। भारत की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगा।

टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं अक्षर पटेल

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमार होने की वजह से इस टी20 सीरीज के बाकी के बचे दो मैचों के लिए बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह टीम में शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है, लेकिन शाहबाज प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे इसकी संभावना कम ही नजर आती है।

IND vs SA: चौथे टी20 से पहले भारत को झटका, अक्षर पटेल पूरी सीरीज से हुए बाहर; 31 साल का यह ऑलराउंडर टीम इंडिया में शामिल

लखनऊ में बल्लेबाजों की होगी परीक्षा

लखनऊ की पिच लाल मिट्टी की है जिसमें थोड़ी मात्रा काली मिट्टी की भी होती है, इसकी वजह से इस मैदान पर बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है और विकेट आसानी से गिरते हैं। यहां कि पिच सपाट नहीं है जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल होता है क्योंकि गेंद यहां पर धीमी और रुक कर आती है। स्पिनर को यहां काफी मदद मिलती है और ऐसे में रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं।

बुमराह के खेलने पर सस्पेंस

तीसरे मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे और पारिवारिक समस्या की वजह से घर वापस लौट गए थे ऐसे में वो चौथे मैच में खेलेंगे या नहीं ये साफ नहीं है, लेकिन अगर बुमराह की वापसी होती है तो फिर शायद हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है। वहीं बुमराह के नहीं होने पर हर्षित टीम में बने रह सकते हैं।

U19 Asia Cup 2025 Points Table: नेपाल-बांग्लादेश, श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच के बाद अंकतालिका; भारत नंबर 1

भारत की बैटिंग लाइनअप में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल हो सकते हैं जबकि संजू सैमसन को शायद इंतजार करना पड़ सकता है। अभिषेक और गिल के बाद बल्लेबाजी क्रम में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा होंगे। वैसे साउथ अफ्रीका भी इस मैच में वापसी की कोशिश करेगा और ये मैच काफी रोमांचक होने की संभावना है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा/जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।