भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एशिया कप 2025 के शुरू होने से ठीक पहले ऑल-टाइम इंडिया टी20 इलेवन का चयन किया। दिनेश कार्तिक ने अपनी इस टीम का कप्तान एमएस धोनी को बनाया तो वहीं उन्होंने इस टीम में युवराज सिंह को भी शामिल किया।
कार्तिक ने अपनी टीम में युवराज सिंह को भी दी जगह
दिनेश कार्तिक ने अपनी इस टीम का चयन क्रिकबज पर किया और ओपनर के रूप में उन्होंने अपनी टीम में अभिषेक शर्मा और रोहित शर्मा को शामिल कियाा। कार्तिक ने अपनी इस टीम में विराट कोहली को तीसरे नंबर पर रखा। कार्तिक ने अभिषेक और रोहित की आक्रामक बल्लेबाजी के आधार पर दोनों को ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया तो वहीं उन्होंने कोहली की पारी चलाने और जरूरत के हिसाब से खेलने की काबिलियत को देखते हुए अपनी टीम में जगह दी।
दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम में बैटिंग क्रम में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर जगह दी जो ज्यादातर इसी क्रम पर भारत के लिए फिलहाल खेलते हैं। दिनेश कार्तिक ने पांचवें नंबर पर चौंकाते हुए युवराज सिंह को अपनी टीम में जगह दी तो वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्तिक पंड्या को उन्होंने छठे नंबर पर रखा। धोनी को उन्होंने टीम का कप्तान और विकेटकीपर बनाया और उन्हें सातवें स्थान पर रखा।
उन्होंने अपनी इस टीम में स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया। अक्षर पटेल को उन्होंने 8वें स्थान पर रखा जो बेहतरीन बल्लेबाजी भी करते हैं। वहीं उन्होंने अपनी टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को जगह दी।
दिनेश कार्तिक की ऑल-टाइम इंडिया टी20 इलेवन
अभिषेक शर्मा, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।