Abhishek Sharma IPL income: भारतीय टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा नए सनसनी के रूप में सामने आए हैं। अभिषेक के तेवर क्रिकेट के इस प्रारूप में पहले से ही खतरनाक रहे हैं, लेकिन उनका और बड़ा रौद्र रूप हमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिला जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबले में 250.0 की स्ट्राइक रेट के साथ 135 रन की शतकीय पारी खेल डाली।

अभिषेक शर्मा अब टी20 प्रारूप में सीधे आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है उसके बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेगी और अभिषेक शर्मा भारतीय टी 20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी और क्रिकेट फैंस को फिर से अभिषेक शर्मा के बल्ले का दम देखने को मिलेगा।

हैदराबाद के लिए 2019 से खेल रहे हैं अभिषेक

अभिषेक शर्मा आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे जिन्हें इस टीम ने आईपीएल मेगा नीलामी से पहले इस सीजन के लिए 14 करोड़ में रिटेन किया था। अभिषेक शर्मा साल 2019 से इस टीम का हिस्सा लगातार बने हुए हैं। हालांकि उनके आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2018 में हुई थी और इस साल वो दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बने थे।

35.70 करोड़ आईपीएल से अभिषेक ने कमाए

अभिषेक शर्मा के आईपीएल कमाई की बात करें तो पहले सीजन यानी साल 2018 में उन्हें दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 55 लाख रुपये में खरीदा था और इसके बाद साल 2019 में वो हैदराबाद के साथ इसी प्राइस पर जुड़े। साल 2019 से लेकर 2021 तक वो 55 लाख की कीमत पर ही इस टीम के लिए खेलते रहे और फिर साल 2022 में हैदराबाद ने उन्हें 6.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया। 2022 से लेकर 2024 तक उन्हें इतनी ही सैलरी मिली और इस सीजन में उनकी कीमत दो गुणा से भी ज्यादा हो गई और उन्हें इस फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ में रिटेन कर लिया। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के जरिए अब तक 35.70 करोड़ रुपये की कमाई की है।

इस बीच आपको बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के आखिरी टी20 मैच में 150 रन से हरा दिया और सीरीज को 4-1 से जीत लिया। इस टी20 सीरीज में भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बोलबाला रहा और उन्होंने सबसे ज्यादा इतने रन बनाए। वहीं 5 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेकर वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। पढ़ें पूरी खबर।