Abhishek Sharma New T20I Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में नागपुर में अभिषेक का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 35 गेंदों पर 84 रन ठोके। अभिषेक ने अपनी पारी में 8 छक्के और 5 चौके लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 240.00 का रहा। अभिषेक ने अपनी पारी में 8 छक्के लगाकर रोहित शर्मा और संजू सैमसन का रिकॉर्ड तो तोड़ा ही साथ ही साथ उन्होंने युवराज सिंह को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया।

युवराज सिंह को अभिषेक शर्मा ने छोड़ा पीछे

अभिषेक शर्मा ने नागपुर टी20 मुकाबले में कीवी टीम के खिलाफ 240.00 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये छठा मौका था जब किसी मैच में उन्होंने 200 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 50 से ज्यादा रन की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने टी20आई में 5 बार 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 50 प्लस की पारी खेली थी।

T20I में भारत के लिए 200 प्लस की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर

10 – सूर्यकुमार यादव
6 – अभिषेक शर्मा
5 – युवराज सिंह
4 – रोहित शर्मा
4 – केएल राहुल
3 – यशस्वी जयसवाल
3 – हार्दिक पंड्या
2 – विराट कोहली
2 – श्रेयस अय्यर
2 – संजू सैमसन
2 -तिलक वर्मा

श्रेयस आउट, अगर अक्षर नहीं खेले तो कौन? न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20I के लिए AI ने चुनी भारत की दमदार प्लेइंग 11

रोहित-संजू को अभिषेक ने एक साथ छोड़ा पीछे

अभिषेक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपनी पारी के दौरान 8 छक्के लगाए और इसके बाद वो भारत की तरफ से एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा बार 8 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। उन्होंने रोहित शर्मा और संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ऐसा 3-3 बार किया है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं।

भारत की तरफ से एक T20I मैच में सबसे ज्यादा बार 8 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर

4 – अभिषेक शर्मा
3 – रोहित शर्मा
3 – संजू सैमसन
2 – सूर्यकुमार यादव
1 – केएल राहुल
1- तिलक वर्मा

तिलक समेत 6 खिलाड़ियों के इस रिकॉर्ड को अभिषेक ने तोड़ा, 38 गेंदों पर 12 छक्के लगा रिंकू अब सूर्यकुमार से निकले आगे