और यह टीम तीसरी बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गई थी। अब भारत की इस हार को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने टीम इंडिया के बारे में नकारात्मक बयान दिया है। उन्होंने इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में भी अपमानजनक टिप्पणी की थी और उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

भारत ने पिच के साथ की छेड़छाड़

अब एक वायरल सोशल मीडिया फिटेज में अब्दुल रज्जाक एक टॉक शो में भारत की वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा है कि भारत हार गया। रज्जाक ने यहां तक कह दिया की भारत विश्व कप 2023 फाइनल जीतने का हकदार नहीं था क्योंकि उन्होंने पिच के साथ बहुत ज्यादा छेड़छाड़ की थी। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी अति-आत्मविश्वास में थे और भारत के हारने से क्रिकेट जीत गया।

उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीत जाता तो यह खेल के लिए बहुत ही दुखद पल होता। उन्होंने अपने फायदे के लिए परिस्थितियों का इस्तेमाल किया और मैंन किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए इतनी खराब पिच फाइनल से पहले नहीं देखी। रज्जाक ने यह सारी बातें पाकिस्तानी टीवी शो हंसना मना है में कही।

रज्जाक ने आगे कहा कि अगर भारत जीत जाता तो हमें बहुत बुरा लगता क्योंकि वह परिस्थितियों का फायदा उठा रहे थे। एक सेमीफाइनल में भारत ने लगभग 400 रन बनाए तो दूसरी टीम ने 350 रन बनाए तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में 220-230 रन बने और फिर फाइनल मैच में 240 रन बने। इसका मतलब पिच में कहीं कुछ गड़बड़ी थी और पिचें पूरी तरह से निष्पक्ष होनी चाहिए और निष्पक्ष माहौल में होना चाहिए साथ ही दोनों टीमों में संतुलन होना चाहिए। फाइनल में भी भारत ने फायदा उठाया और अगर विराट कोहली ने शतक लगाया होता तो भारत विश्व कप जीत जाता।