दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा दिया है। इससे क्रिकेट पंडित के साथ ही प्रशंसक भी सकते में हैं। उन्हें आधुनिक क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। डिविलियर्स अब क्रिकेट मैदान पर नहीं दिखेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसी कई यादगार पारियां खेली हैं जिन्हें क्रिकेट प्रशंसक कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने तीन साल पहले वर्ष 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे मैच में बल्लेबाजी करते हुए तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने महज 44 गेंदों में ही 149 रनों पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक और सबसे तेज शतक जड़ा था। डिविलियर्स ने 16 बॉल्स में पचासा और 31 गेंद में शतक ठोका था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये दोनों रिकॉर्ड उनके नाम हैं। उनसे पहले सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम था। डिविलयर्स ने न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज शतक जड़ा था। एंडरसन ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने वर्ष 2014 में सिर्फ 36 गेंदों में शतक ठोका था।

डिविलियर्स ने कर दी थी छक्कों की बरसात: वेस्टइंडीज की टीम वर्ष 2015 के शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी। डिविलियर्स ने जोहानिसबर्ग में खेले गए वनडे मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बुरी तरह से धुनाई कर डाली थी। उन्होंने 44 गेंदों में 149 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने छक्कों की बरसात कर दी थी। डिविलयर्स ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 16 छक्के और 9 चौके जड़े थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा था। सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर कोरी एंडरसन हैं। तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश: पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरिदी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर का नाम है। इस मामले में पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन चार्ल्स लारा का नाम आता है। आफरिदी ने 37 गेंदों में ही सौ रन ठोक दिए थे। वहीं, बाउचर और लारा ने क्रमश: 44 और 45 बॉल्स में यह कारनामा किया था। भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने वर्ष 2013 में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में शतक ठोका था।