आईपीएल में गुरुवार शाम खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक नजदीकी मुकाबले में हरा दिया। इस मैच में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की जीत में एबी डिविलियर्स का अहम योगदान रहा। एबी ने जहां बल्ले से योगदान देते हुए 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं फील्डिंग में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए एक असंभव सा कैच पकड़कर लोगों को चकित कर दिया। हैदराबाद की पारी के दौरान उसके ओपनर एलेक्स हेल्स एक बड़ी पारी खेलने की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन एबी डिविलियर्स ने हेल्स के एक दमदार शॉट को, जो कि एक वक्त छक्का लग रहा था, उसे कैच में तब्दील कर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली खुद इस कैच से चौंक गए और सीमा रेखा की तरफ दौड़ लगाकर डिविलियर्स को गले लगा दिया था। एक बारगी इस कैच पर यकीन ही नहीं कर पाए। मैच के बाद ट्विटर पर भी विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के इस कैच की तारीफ की। कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि आज मैदान पर स्पाइडरमैन को देखा। अपने इस ट्वीट के साथ कोहली ने डिविलियर्स की कैच लेते हुए तस्वीर भी शेयर की। अब इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की सदस्य डेनेली वॉट ने भी डिविलियर्स के इस कैच की जमकर तारीफ की है। कोहली के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए डेनेली वॉट ने लिखा कि हकीकत में ऐसा देखने को नहीं मिलता।

