साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलयर्स का हमेशा से ही भारत से काफी जुड़ाव रहा है। उनकी फैन फॉलोइंग यहां कहीं और से काफी ज्यादा है। खास बात यह है कि एबी और उनकी पत्नी डैनियल की लव स्टोरी भी भारत से ही शुरू हुई थी। वहीं एक बात और है कि मिस्टर 360 कहे जाने वाले डिविलियर्स की लव स्टोरी में उनकी सहायता मां ने भी की थी।

डिविलियर्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘एबी- द ऑटोबायोग्राफी’ में अपनी लव स्टोरी को लेकर कई बातें शेयर की थीं। एबीडी बचपन से ही काफी शर्मीले थे। 23 वर्ष की उम्र में साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का दिल एक पार्टी के दौरान डैनियल पर आ गया था। लेकिन वह शर्मीले थे तो खुद से वह ना डैनियल से बात कर सके और ना ही इजहार कर पाए।

मां ने की थी डिविलियर्स की मदद

एबी डिविलियर्स ने इसके बाद अपनी मां से मदद मांगी और डैनियल का मोबाइल नंबर लेने को कहा। नंबर तो मिल गया लेकिन एबीडी शाई इतने थे कि वह डैनियल से पहली मुलाकात में बस हेलो कहे पाए और कुछ नहीं। लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। एक पार्टी में फिर क्रिकेटर ने डैनियल को देखा। वहां डैनियल ने एक गाना गाया जिसके बाद एबी डिविलियर्स के दिल में उनकी और खास जगह बन गई।

भारत में मुकम्मल हुआ प्यार

एबी डिविलियर्स और डैनियल की पहली मुलाकात तो उनके देश में हुई लेकिन उनका प्यार मुकम्मल भारत में ही हुआ था। अपनी किताब में उन्होंने बताया था कि IPL 2012 शुरू होने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड डेनियल को लेकर आगरा गए थे। यह डिविलियर्स का डेनियल के लिए एक सरप्राइज प्लान था। वह डेनियल को ताजमहल दिखाने ले गए। इसके बाद उसी के सामने डेनियल को शादी के लिए प्रपोज किया था।

पांच साल के रिलेशनशिप के बाद 30 मार्च 2013 को दोनों ने शादी कर ली। 2015 में डिविलियर्स की पत्नी डैनियल ने बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम अब्राहम डिविलियर्स है। उनके दो बेटे और एक बेटी है। डिविलियर्स की बात करें तो वह साउथ अफ्रीका के बेला-बेला से आते हैं। उनका जन्म 17 फरवरी 1984 को वार्मबैड (अब बेला-बेला) में हुआ था।

एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला और कई उपलब्धियां हासिल कीं। 114 टेस्ट में 8765 रन, 228 वनडे में 9577 रन और 78 टी20 में 1672 रन उनके नाम दर्ज हैं। 184 आईपीएल मुकाबलों में भी एबी ने 5162 रन बनाए हैं। उनकी गिनती दुनियाभर के महान खिलाड़ियों की सूची में की जाती है।