क्रिकेट में अपनी कॉमेंट्री के लिए चर्चित हो चुके पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, आकाश चोपड़ा ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है, जिसके बाद लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। यूजर्स ने आकाश चोपड़ा से कहा है कि राजनीति पर प्रतिक्रिया देने के अलावा पहलवानों के प्रदर्शन पर भी कुछ बोल देते तो अच्छा होता।
ट्वीट में क्या कहा आकाश ने?
आकाश चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा था, “मैंने अभी तक किसी दूसरे देश के विपक्षी नेता को भारत में आकर अपने देश की खराब छवि बनाते हुए नहीं देखा। जब तक आप किसी प्रकार के समर्थन की मांग नहीं कर रहे हैं, तब तक आपको इसे विदेशी भूमि पर स्पष्ट करने की आवश्यकता क्यों है??? अपने देश में अपनी लड़ाई लड़ें… मतदाताओं को फैसला करने दें… क्या यह लोकतंत्र का सार नहीं है?”
राहुल गांधी ने अमेरिका में की मोदी सरकार की आलोचना
बता दें कि आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट को सीधे तौर पर राहुल गांधी की विदेश यात्रा से जोड़कर देखा जाने लगा। राहुल गांधी इस वक्त अमेरिका की यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए भारत में चल रहे मुद्दों का जिक्र किया है। राहुल गांधी ने अमेरिकी मीडिया को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार की आलोचना की। इसी को लेकर राहुल गांधी की भारत में कड़ी आलोचना हो रही है।
आकाश चोपड़ा को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
- अपने ट्वीट को लेकर लोगों के निशाने पर आए आकाश चोपड़ा को यूजर्स जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने आकाश चोपड़ा के ट्वीट पर कॉमेंट करते हुए कहा है, “क्या आपने अभी तक #WrestlersProtest पर बात की है? अनिल कुंबले से कुछ सीखें। आप एक खिलाड़ी हैं, लेकिन राजनीतिक टिप्पणी पर अधिक रूचि रखते हैं। क्या आप राजनीतिक एजेंडा चला रहे हैं?”
- एक अन्य यूजर ने कहा है, “क्या आपको सड़क पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान नहीं दिखे? उनके लिए आपका मुंह कब खुलेगा?”
आकाश चोपड़ा के ट्वीट पर यूजर्स के कुछ रिप्लाई