नेपाल क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। उसके दोनों ओपनर्स ने 35 से ज्यादा रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने अर्धशतक लगाया। कुशाल भुर्तेल ने 38 रन की पारी खेली। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सोमपाल कामी ने भी शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। सोमपाल कामी एक चौके और 2 छक्के की मदद से 56 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए।
गुलशन झा और दीपेंद्र सिंह ऐरी भी क्रमशः 23 और 29 रन बनाने में सफल रहे। भारत जैसी टीम के खिलाफ नेपाली टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार किया और पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी की। उसने एकदिवसीय फॉर्मेट में चौथी बार किसी टेस्ट नेशन के खिलाफ 200 रन से ज्यादा का स्कोर किया। सोशल मीडिया पर नेपाली टीम की बहुत तारीफ हुई। आकाश चोपड़ा ने भी नेपाली क्रिकेटर्स के जुनून को सैल्यूट किया।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘भारत को नेपाली क्रिकेट टीम को आगे बढ़ाना चाहिए और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से आगे बढ़ाने की अपनी जिम्मेदारी बनानी चाहिए। भारत ए टीम को नेपाल भेजें। उन्हें भारत की घरेलू संरचना में शामिल करें (मुझे याद है कि इंडिया-ए ने वेस्टइंडीज में फुल फर्स्ट क्लास सीजन खेला था)। नेपाल में क्रिकेट के प्रति जुनून अद्वितीय है…और उनमें क्षमता भी है।’
रोहित शर्मा एंड कंपनी नहीं उठा पाई टॉस जीतने का फायदा
भारत-नेपाल के बीच मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि, रोहित शर्मा का यह फैसला बहुत सही साबित नहीं हुआ। माना जा रहा था कि भारतीय गेंदबाज नेपाली टीम की पारी को 20-25 ओवर में ही समेट देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाली टीम ने 48.2 ओवर में 10 विकेट पर 230 रन बनाए। नेपाल की ओर से आसिफ शेख हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 58 रन बनाए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सोमपाल कामी 56 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए।
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर काफी महंगे साबित हुए। दोनों ने 6.50 के औसत से रन लुटाए। हालांकि, सिराज 3 विकेट लेने में भी सफल रहे। शार्दुल ने भी भारत को पहला ब्रेक थ्रू दिलाया। रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 40 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।