टीम इंडिया के क्रिकेटर केएल राहुल लगातार खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना का सामना कर रहे। भारत के दो पूर्व क्रिकेटर भी उन्हें लेकर भिड़े हुए हैं। पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने सोमवार को विदेश का आंकड़ा शेयर करके केएल राहुल पर निशाना साधा था। अब आकाश चोपड़ा ने SENA देशों का आंकड़ा शेयर करके बताया है कि केएल राहुल को क्यों मौका मिला है।

केएल राहुल के विदेश में प्रदर्शन का हवाला देकर उन्हें लगातार मौका देने को लेकर डिफेंड किया जा रहा है। इस बीच वेंकटेश प्रसाद ने कहा था कि राहुल का विदेश में 56 पारियों में 30 का औसत है। अब आकाश चोपड़ा ने ट्विट करके विदेश में भारतीय बल्लेबाजों का आंकड़ा शेयर किया और वेंकटेश प्रसाद को जवाब दिया।

आकाश चोपड़ा का ट्वीट

आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करके कहा, “SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ) मे भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन। शायद इसी कारण से सलेक्टर्स/कोच/कप्तान केएल राहुल को बैक कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान घर में 2 टेस्ट बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ही खेले हैं। मुझे सलेक्टर या कोच के तौर पर बीसीसीआई में कोई भूमिका की लालसा नहीं है। आईपीएल की किसी टीम में भी मेंटर या कोच का रोल नहीं चाहिए।”

वेंकटेश प्रसाद ने क्या कहा था?

वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करके कहा, ” एक राय है कि केएल राहुल का विदेश में टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है। लेकिन आंकड़े कुछ और ही बोलते हैं। उनका 56 पारियों में विदेशों में 30 का टेस्ट औसत है। उन्होंने विदेश में 6 शतक बनाए हैं, लेकिन इसके बाद उनका औसत 30 रहा है।” बता दें कि केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद उपकप्तानी से हटा दिया गया।

शुभमन गिल को खेलने का मौका मिलेगा

हालांकि, टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल को डिफेंड कर रहे हैं। उपकप्तानी छीनने के बाद माना जा रहा है कि केएल राहुल को तीसरे टेस्ट से प्लेइंग 11 से ड्रॉप किया जाएगा। उनकी जगह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को खेलने का मौका मिलेगा।