टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने 2023 की टेस्ट टीम चुनी है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा समेत 4 भारतीय खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह दी। ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ियों को चुना। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनाने वाले कप्तान पैट कमिंस को टीम में ही नहीं चुना। वहीं इस मुकाबले में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड को टीम में जगह दी, लेकिन प्लेइंग 11 में नहीं।

आकाश चोपड़ा की टीम में बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ और जेम्स एंडरसन जैसे खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड को जगह दी है। इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने एशेज के बाद संन्यास ले लिया था। टीम में 3 गेंदबाज के तौर पर मिचेल स्टार्क, टिम साउदी और स्टुअर्ट ब्रॉड को मौका दिया। 2 स्पिनर्स के तौर पर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को चुना।

टॉप 5 में रोहित शर्मा समेत इन खिलाड़ियों को दी जगह

बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम को आकाश चोपड़ा ने बतौर विकेटकीपर प्लेइंग 11 में जगह दी। टॉप 5 में उन्होंने कंगारू ओपनर उस्मान ख्वाजा, रोहित शर्मा, जो रूट, विराट कोहली और हैरी ब्रूक को जगह दी। उन्होंने कुशल मेंडिस, ताइजुल इस्लाम, जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड को बेंच पर जगह दी।

आकाश चोपड़ा की टेस्ट टीम 2023

उस्मान ख्वाजा, रोहित शर्मा, जो रूट, विराट कोहली, हैरी ब्रूक, मुश्फिकुर रहीम, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मिचेल स्टार्क, टिम साउदी और स्टुअर्ट ब्रॉड।

बेंच पर इन खिलाड़ियों को रखा

कुशल मेंडिस, ताइजुल इस्लाम, जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड।