भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले का वेतन तय कर दिया है। कुंबले को हर साल 6.25 करोड़ रुपए का पैकेज दिया जाएगा। हालांकि फिलहाल बोर्ड के साथ कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट एक ही साल के लिए हुआ है। सोमवार सुबह BCCI की वित्त कमेटी की बैठक में कुंबले का वेतन तय हुआ, जिसपर वर्किंग कमेटी ने भी मुहर लगाई। कुंबले को मिलने वाला वेतन रवि शास्त्री को बतौर डायरेक्टर हर साल मिले वेतन से 75 लाख रुपए कम है। मगर उन्हें पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और डंकन फ्लेचर के मुकाबले काफी ज्यादा भुगतान किया जा रहा है। कर्स्टन और फ्लेचर को हर साल करीब 3-4 करोड़ रुपए मिलते थे। मुंबई मिरर ने एक BCCI सदस्य के हवाले से लिखा है कि शास्त्री को ज्यादा भुगतान इसलिए किया गया क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान कमेंट्री भी कर रहे थे। सदस्य ने यह भी कहा कि कुंबले के साथ एक साल का शुरुआती कॉन्ट्रैक्ट किया गया है।
बाेर्ड के लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों की अनुपालन रिपोर्ट 25 अगस्त तक सौंपने के आसार बेहद कम हैं। सुप्रीम कोर्ट के अधिकृत पैनल ने 25 अगस्त तक यह कमेटी की सिफारिशें लागू करने को कहा था। BCCI पैनल को यह बताएगा कि वह शीर्षस्थ अदालत के फैसले पर अपनी रिव्यू पेटीशन पर फैसले का इंतजार कर रहा है। इससे BCCI और कमेटी के बीच में फिर तनातनी हो सकती है। कमेटी ने बोर्ड से 15 अक्टूबर पर 15 बिंदु लागू करने और 25 अगस्त तक अनुपालन रिपोर्ट सौंपने को कहा था। BCCI ने सदस्यों को बताया है कि कुछ ही दिनों में रणजी ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में नए उत्तर-पूर्वी राज्य हिस्सा नहीं लेंगे। उनसे टूर्नामेंट्स में एसोसिएट्स और एफिलिएट्स के लिए खेलने को कहा जाएगा।