Yuvraj Singh in IML 2029 : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर व दो बार वर्ल्ड कप विनर टीम के सदस्य युवराज सिंह एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है और वो इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के पहले सीजन में इंडिया मास्टर्स टीम के लिए खेलेंगे। युवराज सिंह पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया मास्टर्स टीम में शामिल होंगे, जिसमें कई अन्य पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इस लीग की शुरुआत 22 फरवरी से होगी।
तेंदुलकर की कप्तानी में खेलेंगे युवराज सिंह
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग ने अपने पहले सीजन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जिसमें छह टीमें शामिल हैं। इस लीग में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल होंगी और इन सभी देशों के पूर्व दिग्गज अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। युवराज सिंह ने इंडिया मास्टर्स टीम के साथ मैदान पर वापसी को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर और पूर्व साथी खिलाड़ियों के साथ फिर से खेलना पिछले गौरवशाली पलों को फिर से जीने जैसा है।
युवराज ने आईएमएल की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के हवाले से कहा कि सचिन तेंदुलकर और मेरे अन्य साथियों के साथ मैदान पर उतरना गौरवशाली दिनों को फिर से जीने जैसा है। उन सभी के साथ खेलन से बहुत सारी यादें वापस आएंगी। मेरे लिए आईएमएल उस युग के लिए एक श्रद्धांजलि है जिसने भारतीय क्रिकेट को परिभाषित किया और मैं उन सभी फैंस के लिए कुछ और शानदार यादें बनाने का इंतजार नहीं कर सकता।
आपको बता दें कि 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह ने 2007 टी20 विश्व कप और 2011 के 50 ओवर के विश्व कप में भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को 2011 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था, उन्होंने 362 रन बनाए और 15 विकेट लिए थे। युवराज सिंह इस लीग में खेलने से पहले आखिरी बार यानी साल 2024 में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेलते हुए नजर आए थे। इस लीग में युवराज सिंह ने इंडिया लीजेंड्स टीम की कप्तानी की थी।