Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने 22 जुलाई को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान साफ तौर पर कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में अभी काफी क्रिकेट बाकी है और अगर वो दोनों अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं तो 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेल सकते हैं।
गंभीर ने कहा था कि रोहित और कोहली ने दिखाया है कि वो क्या कुछ कर सकते हैं और चाहे वह टी20 विश्व कप हो या वनडे विश्व कप, मुझे लगता है कि दोनों में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। हमारे पास चैंपियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया का दौरा है, इसलिए वे प्रेरित होंगे। अगर वे अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं, तो 2027 का विश्व कप भी जीत सकते हैं। गंभीर के बयान के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने कोहली और रोहित के 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर अपनी राय सबके सामने रखी।
40 की उम्र में वर्ल्ड कप खेलना संभव नहीं, कोहली खेलेंगे वनडे वर्ल्ड कप
श्रीकांत का मानना है कि विराट कोहली 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेल सकते हैं, लेकिन रोहित शर्मा का खेलना संभव नहीं लगता है। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने बेटे अनिरुद्ध के साथ चर्चा के दौरान कहा कि रोहित शर्मा शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी उनकी उम्र 37 साल है और 2027 में वो 40 साल के हो जाएंगे। अगला वनडे वर्ल्ड कप 3 साल के बाद है और तब तक रोहित की उम्र 40 की हो जाएगी। आप 40 साल की उम्र में वर्ल्ड कप नहीं खेल सकते हैं, लेकिन हां, मेरी राय में विराट कोहली 2027 विश्व कप में जरूर खेल सकते हैं।
बेहोश हो जाएंगे रोहित शर्मा
श्रीकांत ने आगे कहा कि रोहित शर्मा के लिए मिस्टर गंभीर आपने हद कर दी, साउथ अफ्रीका में वो (रोहित शर्मा) बेहोश हो जाएंगे। आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया जाएगा। वहीं रोहित शर्मा ने 29 जून को अपनी कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था और भारत की तरफ से आईसीसी खिताब जीतने वाले तीसरे कप्तान बने थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने टी20आई से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब रोहित अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के लिए खेलने उतरेंगे। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी।