टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी लय में वापस आ गए हैं। विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए वो टी-20 और वनडे मुकाबलों में अच्छा नहीं खेल सके थे। साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही सीरीज के दूसरे मुकाबले में गब्बर के बल्ले से 40 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। मोहाली के मैदान पर खेली गई इस पारी में गब्बर पूरी तरह से अपनी लय में दिखे थे।

अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। यहां शिखर धवन के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो सकती है।शिखर धवन ने अभी तक टी-20 क्रिकेट में 6996 रन बनाए हैं अगर वो इस मुकाबले में 4 रन और जोड़ लेते हैं तो 7 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे। अभी तक कोहली, रैना और रोहित शर्मा ही ऐसा कर सके हैं। वहीं विश्वस्तर पर देखा जाए तो शिखर धवन ऐसा करने वाले 15वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका की बात करें तो दोनों टीमों के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। वहीं मोहाली के मैदान पर टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत मिली थी। 22 सितंबर को दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। इसके बाद भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है लेकिन शिखर धवन इसमें शामिल नहीं है और वो विजय हजारे ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे।