18 international cricketers retire in 2025: साल 2025 में अब तक कुल 18 इंटरनेशनल क्रिकेटर्स संन्यास ले चुके हैं और इसमें ताजा नाम भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी हैं जिन्होंने 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। इस साल पुजारा समेत कुल 6 भारतीय क्रिकेटर्स ने भी संन्यास की घोषणा की है जिसमें कुछ खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट प्रारूप से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया।

18 में से 6 भारतीय इंटरनेशनल प्लेयर्स ने लिया संन्यास

भारतीय क्रिकेट की बात करें तो इस साल अब तक चेतेश्वर पुजारा, वरुण एरोन, रिद्धिमान साहा, पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लिया है जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस साल टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। अब तक जिन 18 खिलाड़ियों ने संन्यास लिया है उसमें से 6 खिलाड़ी भारतीय हैं जबकि अन्य 12 खिलाड़ी दूसरे देशों के हैं।

इस साल 6 भारतीय खिलाड़ियों के अलावा जिन 12 इंटरनेशनल प्लेयर्स ने संन्यास लिए हैं उनमें मार्टिन गप्टिल, तमीम इकबाल, सपूर जादरान, दिमुथ करुणारत्ने, हेनरिक क्लासेन, निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया है। इनके अलावा मार्कस स्टोइनिस, मुस्ताफिजुर रहमान, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे से संन्यास लिया है तो वहीं एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ली है।

साल 2025 में रिटायर होने वाले खिलाड़ी (क्रिकेट के सभी प्रारूपों में)

मार्टिन गप्टिल, तमीम इकबाल, वरुण एरोन, सपूर जादरान, रिद्धिमान साहा, दिमुथ करुणारत्ने, हेनरिक क्लासेन, पीयूष चावला, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, चेतेश्वर पुजारा।

साल 2025 में रिटायर होने वाले खिलाड़ी (टेस्ट प्रारूप से)

रोहित शर्मा, विराट कोहली, एंजेलो मैथ्यूज

साल 2025 में रिटायर होने वाले खिलाड़ी (वनडे प्रारूप से)

मार्कस स्टोइनिस, मुस्ताफिजुर रहीम, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल