UPSC IES/ ISS Mains results 2019: Union Public Service Commission (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिसटिक्ल सर्विस एग्जामिनेशन 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा आयोग ने डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in, upsc.gov.in पर 17 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर 2019 तक उपलब्ध रहेगा।
प्रीलिम्स क्लियर करने के बाद कैंडिडेट्स के लिए DAF भरना सबसे जरूरी स्टेप्स में से एक है। उन्हें अपनी सेवाओं और कैडर के विकल्पों को भरने के लिए बहुत सावधान रहना होगा। यह फॉर्म शौक और अतिरिक्त गतिविधियों के बारे में जानकारी मांगता है, जो न केवल व्यक्तित्व को दर्शाता है, बल्कि एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बन जाता है, जिस पर इंटरव्यू में सवाल पूछे जाते हैं। कैंडिडेट्स इंटरव्यू में ज्यादा नंबर ला सकते हैं यदि वह फॉर्म को सही ढंग से भरें। इस फॉर्म को भरने के लिए कैंडिडेट्स को यूपीएससी की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस फॉर्म के साथ न्यूनतम परीक्षा शुल्क जमा करना होता है। महिला और एससी / एसटी उम्मीदवारों को इस शुल्क से छूट दी गई है।
DAF 8 पेज का लंबा-चौड़ा फॉर्म है। फॉर्म भरते समय, कैंडिडेट को अपने डॉक्यूमेंट्स को संभाल कर रखना चाहिए और यदि कोई हो तो एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट अपलोड करना चाहिए। कैंडिडेट्स को अपने मूल दस्तावेजों को केवल 2 एमबी तक की पीडीएफ फॉर्म में अपलोड करना होता है। आपके द्वारा बनाई गई पीडीएफ फाइल पर कोई पासवर्ड नहीं होना चाहिए और इसे डीएएफ के ऑनलाइन जमा करते समय अपलोड किया जाना चाहिए। फॉर्म में सबसे जरूरी कॉलम सर्विस और कैडर की पसंद की आपकी प्राथमिकता है। किसी अनुभवी व्यक्ति या किसी ऐसे व्यक्ति से सलाह करने के बाद इसे भरना ठीक है, जिसे पहले UPSC द्वारा चुना गया हो।