UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 19 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2022 तय की गई है।

UPPCL Executive Assistant Vacancy 2022: इतने पद खाली

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से यूपी में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1033 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 416 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 103 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 278 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 216 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 20 पद शामिल हैं।

UPPCL Executive Assistant Eligibility: क्या होनी चाहिए आयु सीमा?

एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 40 साल तय की गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही 30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग स्पीड होनी भी चाहिए। यूपी में इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।‌

UPPCL Executive Assistant Salary: इतना मिलेगा वेतन

इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 4 के तहत 27200 रुपए से 86100 रुपए महीने तक अभी तक दिया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 19 अगस्त से 12 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अनारक्षित वर्ग, उत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।