यूपी पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। यूपी पुलिस में जल्द ही 25 हजार सिपाहियों की भर्ती की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि सरकार को यूपी पुलिस में 25  हजार कांस्टेबल पदों पर भर्ती कराए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर जल्द ही एक्शन लिया जा सकता है।

खबर ये भी है कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) इस महीन के आखिर तक या अगले महीने तक भर्ती करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर सकता है, जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है।

इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करते रहें।

आवेदन के लिए आयु सीमा की बात करें तो सामने आया है कि 18 वर्ष से 22 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 साल की छूट है।

चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पर आधारित है। जो कैंडीडेट लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें ही फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।