UP Police Constable Recruitment 2021: यूपी पुलिस में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ा मौका आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही यूपी पुलिस में 25 हजार सिपाहियों की भर्ती निकालने वाला है। खबर है कि यूपी में सिपाही के 29 हजार पद खाली हैं।
वैकेंसी से संबंधित अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक करते रहें। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने तक ये वैकेंसी आ सकती हैं। 12वीं पास कैंडीडेट इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा को लेकर भी ये बात सामने आ रही है कि 18 वर्ष से 22 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 साल की छूट है।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के बाद होगा। लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं, जो कैंडीडेट इसमें सफल होते हैं, उन्हें मेडिकल के लिए बुलाया जाता है।
बता दें कि हालही में ये खबर भी सामने आई थी कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी), लखनऊ ने यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडे्टस के लिए एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें बताया गया है कि एक से ज्यादा आवेदन करने वाले 2426 कैंडिडेट्स के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं।