SSC CHSL Tier 1 Exam 2021: इस समय कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की सीएचएसएल परीक्षाएं चल रही हैं। लंबे समय से इंतजार के बाद सीएचएसएल टीयर 1 की परीक्षा 12 अप्रैल 2021 से शुरू हुई जो 27 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा एक-एक घंटे की तीन शिफ्ट में आयोजित की जा रही है जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 से 10 दूसरी 12 से 1 बजे और तीसरी शाम 3 से 4 बजे रहेगी।

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के लिए देशभर में करीब 32,58,242 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यूपी और बिहार में सबसे अधिक कैंडिडेट्स परीक्षा में सबसे शामिल होने वाले हैं।

SSC सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के पेपर पैटर्न की बात करें तो इसमें अंग्रेजी और हिंदी भाषा से प्रश्न पूछे जाएंगे। रीजनिंग, अंकगणितीय सवाल और जनरल अवेयरनेस (करेंट अफेयर्स, स्टैटिक जीके) के प्रश्न भी शामिल होंगे। 200 अंकों का ये पेपर होगा जिसमें 100 प्रश्नों पूछे जाएंगे।

परीक्षा को कोविड प्रोटोकॉल के साथ आयोजित किया जा रहा है इसमें परीक्षा शुरू होने के तीस मिनट पहले गेट बंद हो जाएंगे। देर से आने वाले कैंडिडेट्स को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एडमिट कार्ड के साथ कैंडिडेट्स को प्रूफ आई कार्ड (फोटोयुक्त) दिखाना होगा। अगर फोटोयुक्त आई कार्ड पर जन्मतिथि मैच नहीं होती है तो जन्मतिथि के लिए कोई मूल प्रमाणपत्र (पैन कार्ड, मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासबुक, आधार कार्ड, वोटर आईडी) आदि दिखाना होगा।

एग्जाम सेंटर की बात करें तो देशभर में पूरे 84 एग्जाम सेंटर बनाये गए हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के 18 शहरों में परीक्षा कराई जा रही है। सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स पटना से हैं जहां 2,45,393 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। इसलिए पटना में 20 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। छात्रों को सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना संबंधित दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।