SSC,NTPC, India Post जैसे संस्थान समय समय पर अपने संस्थानों के रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगते रहते हैं। हम यहां आपको देशभर में निकली सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं।  कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) एर्नाकुलम ने डॉक्टर (एलोपैथी), सीनियर रेजिडेंट और अन्य के 19 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 03 जून 2021 को निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। ईएसआईसी एर्नाकुलम भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, पद वार योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड, आवेदन कैसे करें आदि जानकारी इस लेख के माध्यम से ले सकते हैं।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

गृह मंत्रालय (MHA) ने हेड ऑफिस के लिए लॉ ऑफिसर ग्रेड- I, लॉ ऑफिसर ग्रेड 2, सीनियर अकाउंट ऑफिसर, चीफ सुपरवाइजर / सलाहकार (डीएस / यूएस स्तर) और सुपरवाइजर / सलाहकार के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। ये भर्तियां दिल्ली में सीईपीआई और मुंबई, कोलकाता और लखनऊ में इसके 3 शाखा कार्यालय पर अनुबंध के आधार पर होंगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 मई 2021 को या उससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट -mha.gov.in निर्धारित प्रारूप में इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) ने हाई स्कूल टीचर, जूनियर लैंग्वेज टीचर, जूनियर क्लर्क, असिस्टेंट प्रोफेसर, नर्सिंग ट्यूटर, स्टेट टैक्स ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर मैनेजर, लेक्चरर, आर्टिस्ट, ओवेरर जैसे विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार KPSC की ऑफिशियल वेबसाइट – keralapsc.gov.in के माध्यन से 02 जून 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

Live Blog

18:07 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DOA में आवेदन के लिए होनी चाहिए यह योग्यता

अकाउंट्स क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मन्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास या एआईसीटीई अप्रूव  डिप्लोमा टेक्निकल एजुकेशन । कंप्यूटर मैनेजमैंट / एप्लिकेशन में 6 महीने का डिप्लोमा और कोंकणी का ज्ञान होना चाहिए। लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के पदों पर आवेजन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास या AICTE अप्रूव  डिप्लोमा टेक्निकल एजुकेशन । 30 wpm की टाइपिंग स्पीड के साथ कंप्यूटर एप्लिकेशन / ऑपरेशंस का ज्ञान। कोंकणी का ज्ञान होना चाहिए। मल्टीटास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पद पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास। कोंकणी का ज्ञान होना आवश्यक है।

17:33 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DOA में रिक्त पदों का विवरण

डायरेक्टर ऑफ अकाउंटिंग (DOA) में अकाउंट क्लर्क के रिक्त पदों की संख्या 43 है। इनमें से पीडब्ल्यूडी - 01, एसटी - 05, ओबीसी - 11 EWS - 04, स्पोर्ट्सपर्सन - 02 अनारक्षित (यूआर) - 20 पद रिक्त हैं। लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के कुल 40 पद खाली है। इनमें से पीडब्ल्यूडी - 01, ST - 04, SC - 02, ओबीसी - 10, EWS - 04, स्वतंत्रता सेनानी (सीएफएफ) - 02 के बच्चे, स्पोर्ट्सपर्सन - 03, भूतपूर्व सैनिक (पूर्व एसएम) - 03  और अनारक्षित (यूआर) - 11 पद रिक्त हैं।  मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 29 पद रिक्त हैं। इनमें से पीडब्ल्यूडी - 02, ओबीसी - 12, EWS - 02, स्वतंत्रता सेनानी (सीएफएफ) - 02 के बच्चे, स्पोर्ट्सपर्सन - 02 और अनारक्षित (UR) - 09 पद रिक्त हैं।

17:11 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: LDC और MTS के पद खाली

डायरेक्टर ऑफ अकाउंटिंग (DOA), गोवा सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अकाउंट क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन लिंक 17 मई 2021 से 07 जून 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट accountgoa.gov.in पर उपलब्ध होगा

16:46 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS में इंटरव्यू की तिथि

उम्मीदवार एम्स ऋषिकेश में डीन अकादमिक / सहायक डीन (शिक्षाविद) के कार्यालय में  31 मई, 2021 (सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच) इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

16:25 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS में आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता

नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड - II) - मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग या सामान्य नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा के साथ न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में दो साल के अनुभव के साथ अन्य निर्धारित शैक्षणिक योग्यता।
टेक्निकल असिस्टेंट - मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में बीएससी
फार्मासिस्ट - फार्मेसी में डिप्लोमा
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) - कंप्यूटर ज्ञान के साथ 12 वीं कक्षा पास
हॉस्पिटल अटेंडेंट- मैट्रिक (10वीं पास)
हाउसकीपिंग स्टाफ - 8वीं पास
जूनियर रेजिडेंट - एमबीबीएस/ एमएससी बायोकेमिस्ट्री/ एमएससी। कीटाणु-विज्ञान
सीनियर रेजिडेंट- पोस्ट ग्रेजुएट (एमबीबीएस के बाद)/पीएचडी माइक्रोबायोलॉजी/पीएचडी बायोकेमिस्ट्री
शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

16:03 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS में रिक्त पदों का विवरण

नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड- II) - 300 पद, 
तकनीकी सहायक - 40, 
फार्मासिस्ट - 15, 
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) - 20, 
हॉस्पिटल अटेंडेंट मैट्रिक (10वीं पास) - 100, 
हाउसकीपिंग स्टाफ - 100, 
जूनियर रेजिडेंट - 100 पद, 
तकनीकी सहायक - 40 पद, 
असिस्टेंट प्रोफेसर/सीनियर रेजिडेंट/ स्पेशलिस्ट- 100 पद

15:30 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: इस समय होगा इंटरव्यू

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एम्स ऋषिकेश से 31 मई 2021 (सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच) के वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। भर्ती उत्तराखंड सरकार द्वारा आईडीपीएल, ऋषिकेश में डीआरडीओ की मदद से और एम्स ऋषिकेश द्वारा प्रबंधित 500 बिस्तरों वाले कोविड केयर अस्पताल में शॉर्ट टर्म असाइनमेंट (3 महीने) के लिए की जा रही है।

15:03 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS ऋषिकेश में कई पद खाली

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), ऋषिकेश ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर एक नया नोटिस अपलोड किया है। नोटिस के मुताबिक, एम्स नर्सिंग ऑफिसर, हाउसकीपिंग स्टाफ, हॉस्पिटल अटेंडेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ), फार्मासिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट प्रोफेसर/सीनियर रेजिडेंट/स्पेशलिस्ट और जूनियर रेजिडेंट सहित विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित कर रहा है।

14:35 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गृह मंत्रालय (MHA) में ऐसे कर सकते हैं आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार 24 मई 2021 को या उससे पहले "भारत के लिए शत्रु संपत्ति के संरक्षक (सीईपीआई), दिल्ली प्रधान कार्यालय, 'पूर्व' विंग, पहली मंजिल, शिवाजी स्टेडियम एनेक्सी, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली -10001" को आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन वैकल्पिक रूप से cepi.del@mha.gov.in पर ईमेल के माध्यम से भेजा जा सकता है।

14:05 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गृह मंत्रालय (MHA) में आवेदन करने के लिए होनी चाहिए इतनी आयु

सभी श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी। हालांकि उम्मीदवार के स्वास्थ्य और विशेषज्ञता/अनुभव के स्तर को ध्यान में रखते हुए योग्य मामलों में 65 वर्ष से अधिक और 70 वर्ष तक की नियुक्ति की अनुमति दी जा सकती है। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

13:31 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गृह मंत्रालय (MHA) में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

गृह मंत्रालय (MHA) के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार लॉ आफिसर के 3 पद रिक्त हैं। सीनियर अकाउंट ऑफिसर के 1 पद, सुपरवाइजर के 6 पद और चीफ सुपरवाइजर के 5 पद रिक्त हैं। लॉ ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को रु. 35,000 से रु. 60,000 रुपए प्रतिमाह, चीफ सुपरवाइजर/सलाहकार के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 60 हजार रुपए , सुपरवाइजर/सलाहकार के पदों पर आवेदन करने के लिए 40000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा और सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 50,000 प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा।

12:47 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गृह मंत्रालय (MHA) में आवेदन की अंतिम तिथि है नजदीक

गृह मंत्रालय (MHA) ने हेड ऑफिस के लिए लॉ ऑफिसर ग्रेड- I, लॉ ऑफिसर ग्रेड 2, सीनियर अकाउंट ऑफिसर, चीफ सुपरवाइजर / सलाहकार (डीएस / यूएस स्तर) और सुपरवाइजर / सलाहकार के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। ये भर्तियां दिल्ली में सीईपीआई और मुंबई, कोलकाता और लखनऊ में इसके 3 शाखा कार्यालय पर अनुबंध के आधार पर होंगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 मई 2021 को या उससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट -mha.gov.in निर्धारित प्रारूप में इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

12:26 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NHM MP में ऐसे होगा चयन

भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। पेपर में 100 मल्टीपल चॉइस सवाल होंगे और प्रत्येक सवाल एक नंबर का होगा। पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा और इसमें .कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिए उमीदवार NHM की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

12:00 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में आवेदन के लिए होनी चाहिए इतनी आयु

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास  बी.एससी (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एससी (नर्सिंग)/जीएनएम/बीएएमएस कि डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उनकी उम्र 21 से 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी) होनी चाहिए।

11:30 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में इतना मिलेगा वेतनमान

इस सर्टिफिकेट कोर्स को पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रूप में कार्य करने के लिए नियुक्त किया जाएगा। प्रशिक्षण/इंटर्नशिप अवधि के सफल समापन पर 25,000 रुपये महीने वेतन के अलावा 15,000 रुपये महीने कार्य के प्रदर्शन के आधार पर मिलेगा।

11:13 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में रिक्त पदों का विवरण

इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 2850 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह आयुष्मान भारत के तहत एक पहल का हिस्सा है, जिससे हेल्थ सेंटर को बेहतर उपयोग में ले आया जा सकेगा। इन पदों पर केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने कि तारीख 15 मई 2021 से लेकर 30 मई 2021 तक है।

10:53 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के लिए नोटिफिकेशन जारी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने मध्य प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती 6 महीने के एक सर्टिफिकेट कोर्स के लिए की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NHM MP CHO भर्ती 2021 के लिए 15 मई से 31 मई 2021 तक SAMS की वेबसाइट - sams.co.in पर आवेदन कर सकते हैं। NHM MP CHO 2021 से जुड़ी सभी जानकारी आपको यहां प्राप्त होगी।

10:31 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UP Metro में ऐसे करना होगा आवेदन

UP Metro  के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन और डाक्यूमेंट्स को कंपनी सेक्रेटरी ऑफिस, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस, विपिन खंड, गोमती नगर, लखनऊ - 226010  में 15 जून 2021 के शाम 5:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि अधूरे और देर से किए गए आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। निगम द्वारा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों की मांग पर उन्हें आने-जाने के उड़ान शुल्क (इकोनामी क्लास केवल घरेलू यात्रा के लिए) का भुगतान किया जाएगा।

10:06 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPMRCL में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

उम्मीदवार की आयु 45 से 58 साल के बीच होनी चाहिए। गवर्नमेंट पब्लिक सेक्टर के उम्मीदवार के पास ग्रुप ए यह समान एग्जीक्यूटिव ग्रेड में कम से कम 6 साल का अनुभव होना चाहिए। यदि प्राइवेट सेक्टर के उम्मीदवार के पास किसी प्रतिष्ठित संस्थान में सीईओ या डायरेक्टर का 5 साल का अनुभव है तो वह भी इस पद के लिए योग्य माने जाएंगे। साथ ही, उम्मीदवार के पास मेट्रो सिस्टम से संबंधित अच्छी जानकारी होनी चाहिए। सैलरी की बात करें तो उम्मीदवार को 2,00,000 रुपए से लेकर 3,70,000 रुपए महीने तक मिलेंगे।

09:29 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPMRCL में आवेदन के लिए होनी चाहिए यह योग्यता

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से पोस्ट ग्रेजुएशन किया होगा उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलेगा। 

09:05 (IST)23 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी के अवसर

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 15 जून 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

17:35 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: Indian Army में इतना मिलेगा वेतनमान

लेफ्टिनेंट - लेवल 10, 56,100 - 1,77,500 रु, 
कप्तान - स्तर 10 बी  61,300 - 1,93,900 रु
मेजर - लेवल 11,  69,400 - 2,07,200रु. 
लेफ्टिनेंट कर्नल - लेवल 12ए, 1,21,200 - 2,12,400 रु. 
कर्नल - लेवल 13,  1,30,600 - 2,15,900 रु. 
ब्रिगेडियर- लेवल 13ए, 1,39,600 - 2,17,600 रु. 
मेजर जनरल लेवल 14, 1,44,200 - 2,18,200 रु. 
सैन्य सेवा वेतन (MSP) - लेफ्टिनेंट से लेकर ब्रिगेडियर तक के अधिकारियों को MSP 15,500 रु प्रति माह तय सेवा अकादमियों में प्रशिक्षण की पूरी अवधि के दौरान पुरुषों या महिला कैडेटों को वजीफा यानी ओटीए में प्रशिक्षण अवधि के दौरान - 56,100 / - रुपये प्रति माह दिया जाएगा। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

17:03 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: Indian Army में रिक्त पदों का विवरण

JAG 2021 कोर्स के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। Indian Army द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों कि कुल संख्या 8 है। इनमें से 6 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 2 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। पदों की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

16:40 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: भारतीय सेना से जुड़ने का मौका

भारतीय सेना (Indian Army) ने 22 मई से 28 मई 2021 के रोजगार समाचार पत्र में JAG Entry Scheme 27th Course (Oct 2021) (अक्टूबर 2021), लघु सेवा आयोग (NT) पाठ्यक्रम के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार Indian Army JAG 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 06 मई से 04 जून 2021 तक भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

16:09 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में आवेदन की अंतिम तिथि

इन पदों के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार UP Police SI Recruitment 2021 के लिए 01 अप्रैल से 15 जून 2021 तक uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

15:39 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

15:12 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में रिक्त पदों का विवरण

सब इंस्पेक्टर (एसआई) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला) - 9027

यूआर - 3613
ईडब्ल्यूएस - 902
ओबीसी - 2437
एससी - 1895
एसटी - 180

प्लाटून कमांडर पीएसी / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) - 484

यूआर - 194
ईडब्ल्यूएस - 48
ओबीसी - 131
एससी - 101
एसटी - 10

फायर सर्विस सेकंड ऑफिसर (पुरुष) - 23

यूआर - 10
ईडब्ल्यूएस - 2
ओबीसी - 6
एससी - 5

14:41 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में ऐसे होगा चयन

आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, पीएसटी, पीईटी, अंतिम सूची और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कुल 9534 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 9027 एसआई पदों के लिए, 484 प्लाटून कमांडर के लिए और 23 फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर पदों के लिए यूपी पुलिस भारती 2021 के तहत हैं। UP SI Bharti 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए।

14:05 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में 9000 से अधिक पदों पर हो रही हैं भर्तियां

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) ने 9000 से ज्यादा  सब इंस्पेक्टर (एसआई), सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर सर्विस सेकंड ऑफिसर (पुरुष) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPPRB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 15 जून 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

13:35 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NILERD में कई पद खाली

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ लेबर इकोनॉमिक्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट (NILERD) ने निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक और सहायक निदेशक के 17 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदावरों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ लेबर इकोनॉमिक्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट (NILERD) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2021 है।

13:20 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: RCF Ltd. में आवेदन की अंतिम तिथि

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rcfltd.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 27 मई 2021 है।

12:46 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: RCF Ltd. में रिक्त पदों का विवरण

राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड‍ (RCF Ltd.) में मैनेजर के 4 पद रिक्त हैं। इन पदों चयनित उम्मीदवारों को 70,000 से 2,00,000 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड‍ (RCF Ltd.) में मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 47 वर्ष होनी चाहिए।

12:15 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: RCF Ltd. में मैनेजर के पद खाली

राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड‍ (RCF Ltd.) ने SC / ST श्रेणी के लिए मैनेजर के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 27 मई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट - rcfltd.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

11:51 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में इंटरव्यू की अंतिम तिथि

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मांगे दस्तावेजों के साथ 21 जून से 30 जून 2021 तक महानिदेशालय बोर्डर सुरक्षा बल, ब्लॉक नंबर 10, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली- 03 में वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवार मांगे गए दस्तावेंजों और अन्य जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

11:28 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

स्पेशलिस्ट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 85,000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 75,000 प्रतिमाह दिया जाएगा। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

11:07 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में आवेदन के लिए होनी चाहिए इतनी योग्यता

स्पेशलिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा; डिग्री धारकों के लिए एक वर्ष का अनुभव और पीजी / डिप्लोमा के बाद संबंधित विशेषता में डिप्लोमा धारक के लिए दूसरा वर्ष एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं।  जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास एमबीबीएस की डिग्री एवं इंटर्नशिप होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।

10:46 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कई पदों पर हो रही हैं भर्तियां

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बीएसएफ कम्पोजिट अस्पतालों/बीएसएफ अस्पतालों में जीडीएमओ और स्पेशलिस्ट के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। मांगी गई योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 21 जून 2021 से 30 जून 2021 तक वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 89 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 27 स्पेशलिस्ट पद के लिए और 62 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए हैं। 

10:23 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: टीचर के पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि

इच्छुक उम्मीदवार एसएसए गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट ssarms.gipl.in पर 30 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

09:56 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: टीचर के पदों पर आवेदन के लिए होनी चाहिए यह योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 3 साल की इंटीग्रेटेड बी.एड योग्यता है जैसे 4 साल बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed.) / 4 साल B.Sc. शिक्षा (बी.एससी.एड.) / चार वर्षीय बी.ए. शिक्षा (बीए.एड.) / चार वर्षीय बी.कॉम। जिन्होंने बीकॉम बीएड किया है। अन्य पदों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित है। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें

09:31 (IST)22 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: टीचर के रिक्त पदों का विवरण

एसएसए शिक्षक भर्ती जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों के कक्षा 10 में की जा रही है। गणित-विज्ञान, भाषा एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षक 6वीं से 8वीं कक्षा तक 11 माह के संविदा आधारित कार्य अनुबंध का मामला। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों कि कुल संख्या 252 हैं। इनमें से मैथ्स साइंस के 84 पद,  सामाजिक विज्ञान के 84 पद और भाषा के 84 पद रिक्त हैं।