सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप भी अपनी पढ़ाई और एक्सपीरिएंस के मुताबिक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। संबंधित विषय में अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी वेबसाइट – rbi.org.in पर बैंक के विभिन्न कार्यालयों में सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य पूर्व सैनिक RBI के सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए 12 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 के नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सम्मिलित राज्य अवर/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2021 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) परीक्षा-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आयोग इस साल पीसीएस भर्ती के जरिए करीब 416 पदों पर भर्ती करेगा। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से uppsc.up.nic.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। UP Board Exam 2021 Date Sheet: यहां करें क्लिक-
RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Download: Check Here
Highlights
RSMSSB Recruitment 2021: जनरल / ओबीसी (सीएल) / ईडब्ल्यूएस / ईबीसी के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है। बीसी / ओबीसी (एनसीएल) [राजस्थान] के लिए 350 रुपये और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी [राजस्थान] के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।
RSMSSB Recruitment 2021: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की कुल 300 अंकों की होगी, जिसमें कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक सवाल 3 अंक का होगा और पेपर पूरा करने के लिए 02 घंटे का समय दिया जाएगा। ध्यान रहे, परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, जिसमें एक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
RSMSSB Recruitment 2021: आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीजदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष और कम से कम आयु 18 वर्ष से तक निर्धारित है। आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट मिलेगी।
RSMSSB Recruitment 2021: उम्मीदवार को कृषि में बी.एससी या कृषि में बी.एससी ऑनर्स या सीनियर सेकेंड्री एग्जामिनेशन (10 + 2) पास होना चाहिए। राजस्थान संस्कृति का ज्ञान और देवनागिरी में हिंदी भाषा में काम करने की क्षमता भी जरूरी है।
RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान RSMSSB कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2021 अभियान के जरिए कुल 882 रिक्तियां भरी जाएंगी। कृषि पर्यवेक्षक (गैर- अनुसूचित क्षेत्र) – 842 (जनरल -309, ओबीसी- 174, एससी- 133, एसटी- 99, एमबीसी -41, और ईडब्ल्यूएस -83 पद) और कृषि पर्यवेक्षक (अनुसूचित क्षेत्र) – 40 रिक्तियां हैं। पूरी भर्ती प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत वेतन दिया जाएगा।
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर यानी कृषि पर्यवेक्षक के पद के लिए एक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 17 मार्च 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार जो सहायक प्रोफेसर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 15 फरवरी 2021 से 14 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ओडिशा लोक सेवा आयोग ने ओडिशा के विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों में 504 सहायक प्रोफेसर पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 14 मार्च 2021 को या उससे पहले ओपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं। ओपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी 2021 से शुरू होगा।
अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APSC) ने सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र आवेदक 15 मार्च 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु प्रदान की जाएगी। अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं / हाई स्कूल उत्तीर्ण किया है साथ ही उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए। साथ ही सामान्य/ EWS एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के पास ITI में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के पास ITI में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के लगभग 300 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक bplcareers.bhel.com पर सक्रिय है।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL), भोपाल ने मध्य प्रदेश के मूल उम्मीदवारों के ITI अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए वर्ष 2021-22 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार असम कृषि विश्वविद्यालय (AAU) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 15 फरवरी 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले व्यक्ति http://www.aau.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित हैं। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि / बागवानी (चार साल की अवधि) में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। एग्रीकल्चरल इंजीनियर (AAE) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिग्री या सिविल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। जूनियर इंजीनियर (जेई - एग्रीकल्चर) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से कृषि / सिविल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 03 वर्ष का डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए।
असम कृषि विश्वविद्यालय (AAU)द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के 109 पद, एग्रीकल्चर इंजीनियर के 9 पद और जूनियर इंजीनियर के 39 पद रिक्त है।
असम कृषि विश्वविद्यालय (AAU) ने ADO, असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर और जेई के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असम कृषि विश्वविद्यालय (AAU) में आवेदन करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से या उससे पहले 15 फरवरी, 2021 को आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपए आवेदन शुल्क, ओबीसी / बीसी नॉन क्रीमी लेयर उम्मीदवारों को 250 रुपए तथा एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में जनरल हिंदी का 200 अंकों का एक पेपर होगा जिसे हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं दूसरा पेपर जनरल नॉलेज एंड जनरल साइंस का होगा। यह पेपर भी 200 अंको का होगा तथा इसे हल करने के लिए भी दो घंटे का समय दिया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। वहीं इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल L-11 (Grade Pay -4200) के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर एपी, प्लाटून कमांडर और सब-इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए पुरूष उम्मीदवारों की ऊंचाई 168 सें.मी. तथा सीना बिना फुलाने पर 81 से.मी. तथा फुलाने पर 86 से.मी से कम नहीं होना चाहिए। शारीरिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट एवं हिंदी लिखने और राजस्थान के कल्चर का ज्ञान एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर एपी, प्लाटून कमांडर और सब-इंस्पेक्टर MBC के पद के लिए भर्ती की अधिसूचना टीएसपी और नॉन टीएसपी एरिया के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट - rpsc.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित की है। आयोग द्वारा कुल 859 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है।
इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी से 14 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं। मप्र राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए देने होंगे। वहीं शेष उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारतीय चिकित्सा परिषद से एमबीबीएस या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या 727 है। कुल पदों में से एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 253 पद आरक्षित हैं। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 401 पद आरक्षित हैं वहीं ईडब्ल्यूएस के लिए 73 पद रिक्त हैं।
भारतीय चिकित्सा परिषद से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री रखने वाले उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। MPPSC MO एप्लीकेशन फॉर्म 2021 केवल और केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से भरा जाएगा। आवेदन का कोई अन्य मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा। पात्रता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण जानने के लिए उम्मीदवारों को इस लेख के माध्यम से जाने की सलाह दी जाती है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से केवल 15 फरवरी 2021 से mppsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 727 रिक्तियां भरी जा रही हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15600 से 39100 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्री एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी से 6 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा से संबंधित पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के डिप्टी कलेक्टर, PSI, जेल अधीक्षक सहित अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
डिप्टी कलेक्टर - 44
पुलिस सब इंस्पेक्टर - 40
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर - 16
जेल अधीक्षक - 02
सहायक नगर आयुक्त - 65
झारखंड शिक्षा सेवा II- 41
जूनियर रजिस्ट्रार - 10
सहायक रजिस्ट्रार -10
सहायक निदेशक - 02
योजना अधिकारी - 09
परिवीक्षा अधिकारी - 17
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 252 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार 15 फरवरी 2021 से उपरोक्त पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च 2021 है।
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने डिप्टी कलेक्टर, PSI, जेल अधीक्षक सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) का ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से 11 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 12 फरवरी 2021 तक आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
जूनियर टेक्निकल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (ऑयल टेक्नोलॉजी) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (ऑयल टेक्नोलॉजी) एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। असिस्टेंट डायरेक्टर (फिशिंग हार्बर) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। लेक्चरर (मेडिकल सोशल वर्क) के पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिकल और साइकियाट्रिक सोशल वर्क या फैमिली एंड चाइल्ड वेलफेयर या जेनेरिक में विशेषज्ञता के साथ सोशल वर्क में मास्टर्स डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
जूनियर टेक्निकल ऑफिसर - 6 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (फिशिंग हार्बर) - 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (फोरेंसिक मेडिसिन) - 6 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (पब्लिक हेल्थ) - 5 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (सर्जिकल ऑन्कोलॉजी) - 2 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (कम्यूनिटी मेडिसिन) - 12 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिकल मेडिसिन) - 7 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (रेडियो थेरेपी) - 7 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (यूरोलॉजी) - 6 पद
लेक्चरर (मेडिकल सोशल वर्क) - 1 पद
असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर - 80 पद
डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट - 116 पद
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन), असिस्टेंट प्रोफेसर (पब्लिक हेल्थ) आदि के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 11 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं।