सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप अपनी पढ़ाई और एक्सपीरिएंस के मुताबिक इनमें से किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने शिक्षकों की भर्ती निकाली है। ये वैकेंसी इंग्लिश, बंगाली, उर्दू, संस्कृत, पंजाबी विषयों में टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर- महिला व पुरुष दोनों) के लिए है। इस भर्ती से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 5800 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 जून 2021 से शुरू होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 3 जुलाई है।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
भारतीय वायुसेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट ( AFCAT – 02/2021 ) 2021 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन टेक्निकल) में भर्तियां की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार careerindianairforce.cdac.in और afcat.cdac.in पर जाकर 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के जरिए 334 पद भरे जाएंगे। कर्नाटक राज्य पुलिस ने कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती निकाली है। इन भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी केएसपी की वेबसाइट rec21.ksp-online.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 25 जून है। फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख 28 जून है।
UP Police SI ASI Recruitment 2021: यूपी पुलिस में SI और ASI के पदों पर आवेदन आज से शुरू
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) ने 39 फुल, पार्ट-टाइम टीचर, अकाउंटेंट, असिस्टेंट कुक और चौकीदार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 05 जून 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से 5 जून 2021 तक या उससे पहले जमा कर सकते हैं. सभी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना की जांच कर सकते हैं।
SSA असम टीचर भर्ती 2021 आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी).
SSA असम टीचर भर्ती 2021 चयन मानदंड:
उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
कार्बी आंगलोंग - 331 पद
वेस्ट कार्बी आंगलोंग - 228 पद
SSA असम टीचर भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: असम एलपी-टीईटी / एलीमेंट्री एजुकेशन में डिग्री और डिप्लोमा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हायर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.
सर्व शिक्षा अभियान, असम ने विज्ञापन संख्या SSA/KAAC/TT/Apptt/ Trans/ TET/25Pt I/2015 के अंतर्गत केएएसी के तहत कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों के लोअर प्राथमिक विद्यालयों में टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 5 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ "कार्यालय प्रशासनिक मेडिकल ऑफिसर, ईएसजे योजना, पंचदीप भवन, दूसरी मंजिल, आंगन प्लाजा, पणजी" के पते पर 21 जून 2021 तक भेज कर आवेदन कर सकते हैं.
फार्मासिस्ट - तकनीकी शिक्षा बोर्ड से फार्मेसी में डिप्लोमा और स्टेट काउंसिल ऑफ फार्मेसी के साथ पंजीकृत होना चाहिए. कोंकणी का ज्ञान।
स्टाफ नर्स - मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में सर्टिफिकेट और मिडवाइफरी में सर्टिफिकेट.
कुल पद - 70
एमटीएस - 12
फार्मासिस्ट- 19
स्टाफ नर्स - 30
एल.डी.सी. - 08
जूनियर स्टेनोग्राफर - 01
आयुक्त कार्यालय, श्रम और रोजगार, गोवा सरकार ने अपनी वेबसाइट goa.gov.in पर एमटीएस, एलडीसी, स्टाफ नर्स, जूनियर स्टेनोग्राफर और फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किय है. योग्य उम्मीदवार 21 जून 2021 तक या उससे पहले ऑफ़लाइन मोड से निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई 2021 तक ऑफलाइन मोड के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, ताम्र भवन, 1, आशुतोष चौधरी एवेन्यू, कोलकाता - 700019 के पते पर पहुंचना चाहिए.
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड 2 - 4 वर्षों के अनुभव के साथ आईटीआई इलेक्ट्रीशियन / 3 वर्षके अनुभव के साथ एनसीवीटी (इलेक्ट्रीशियन).
इलेक्ट्रीशियन कम लाइब्रेरियन ग्रेड 2 - 4 वर्षके अनुभव के साथ आईटीआई इलेक्ट्रीशियन / एनसीवीटी (इलेक्ट्रीशियन) के साथ 3 वर्ष के अनुभव.
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) भर्ती 2021 आयु सीमा - 30 वर्ष से कम
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) ने इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-2 और इलेक्ट्रीशियन कम-लाइनमैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 3 जून 2021 को सीएमओएच कार्यालय, बांकुरा जिले के बैठक हॉल में सुबह 11.00 बजे वॉक-इन इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ देख सकते हैं.
लैब टेक्निशियन (COVID-19 हॉस्पिटल) - मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (BSC) में ग्रेजुएट या मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (DMLT) में डिप्लोमा.
सीसी टेक्निशियन (कोविड-19 हॉस्पिटल) - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सीसीयू टेक्निशियन में डिप्लोमा या सीसीयू टेक्निशियन में ग्रेजुएट.
स्टाफ नर्स (कोविड-19 हॉस्पिटल) - पश्चिम बंगाल नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत किसी भी संस्थान से जीएनएम उत्तीर्ण.
मेडिकल ऑफिसर सीसीयू/एचडीयू (कोविड-19 हॉस्पिटल)- एमबीबीएस के साथ सीसीयू/एचडीयू प्रशिक्षित और WB एमसी में रजिस्टर्ड.
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर- मेडिसिन (कोविड-19 हॉस्पिटल)- एमबीबीएस, एमडी (फिजिशियन)
लैब टेक्निशियन (COVID-19 हॉस्पिटल) - 6 पद
सीसी टेक्निशियन (COVID-19 हॉस्पिटल) - 6 पद
स्टाफ नर्स (COVID-19 हॉस्पिटल) - 52 पद
मेडिकल ऑफिसर जनरल ड्यूटी (COVID-19 हॉस्पिटल) - 14 पद
मेडिकल ऑफिसर सीसीयू/एचडीयू (कोविड-19 हॉस्पिटल) - 5 पद
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर- मेडिसिन (कोविड-19 हॉस्पिटल) - 6 पद
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर रेस्पिरेटरी मेडिसिन (COVID-19 हॉस्पिटल) - 6 पद
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर एनेस्थीसिया (कोविड-19 हॉस्पिटल) - 4 पद
बांकुरा स्वास्थ्य चीफ मेडिकल ऑफिसर कार्यालय, दक्षिण रेलवे ने लैब टेक्निशियन, नर्सिंग पर्सनल, स्पेशलिस्ट डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 जून 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
स्पेशलिस्ट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 85,000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 75,000 प्रतिमाह दिया जाएगा। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
स्पेशलिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा; डिग्री धारकों के लिए एक वर्ष का अनुभव और पीजी / डिप्लोमा के बाद संबंधित विशेषता में डिप्लोमा धारक के लिए दूसरा वर्ष एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं। जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास एमबीबीएस की डिग्री एवं इंटर्नशिप होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बीएसएफ कम्पोजिट अस्पतालों/बीएसएफ अस्पतालों में जीडीएमओ और स्पेशलिस्ट के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। मांगी गई योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 21 जून 2021 से 30 जून 2021 तक वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 89 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 27 स्पेशलिस्ट पद के लिए और 62 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए हैं।
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)/ इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और आईसीटीएसएम/ फिटर, स्ट्रक्चरल फिटर और रिगर/ पाइप फिटर/वेल्डर (जी एंड ई) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं के अलावा संबंधित ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन पास होना चाहिए। साथ ही, इंडस्ट्री या टीचिंग या फिर ट्रेनिंग में 5 साल का अनुभव होना चाहिए या फिर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी मे डिप्लोमा के साथ इंडस्ट्री, टीचिंग या ट्रेनिंग में 3 साल का अनुभवहोना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमडीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पद के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस जॉब ओपनिंग के लिए 10वीं , 12वीं , बीए, बीबीए, आईटीआई, एमबीए/पीजीडीएम पास आवेदन कर सकते हैं।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL) ने ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 8 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएसएल) की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जून 2021 है।
ऑनलाइन एग्जाम, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए, उम्मीदवार एएफसीएटी सेल 020-25503105 या 020-25503106 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा प्रश्नों को ई-मेल द्वारा afcatcell@cdac.in पर भेजा जा सकता है।
उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए फिजिक्स और मैथ्स के साथ कक्षा 12 में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए। फ्लाइंग और ग्राउंड पोस्ट के लिए अलग-अलग एजुकेशन क्राइटेरिया है। इसके अलावा इंडियन एयरफोर्स ने फिज़िकल फिटनेस और मेडिकल स्टैंडर्ड का क्राइटेरिया भी बताया है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, कमर्शियल पायलट लाइसेंस रखने वाले उम्मीदवारों के लिए 26 वर्ष तक की छूट होगी। वहीं, ग्राउंड ड्यूटी के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 26 साल के बीच होनी चाहिए। नियमों के अनुसार, पाठ्यक्रम शुरू होने के समय, 25 साल से कम आयु के उम्मीदवारों को अविवाहित होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न पदों पर कुल 334 भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के पहले उम्मीदवार एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जांच कर लें। बता दें कि इंडियन एयरफोर्स ने अभी तक परीक्षा की तारीख के बारे में कोई सूचना नहीं जारी की है।
इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) ने एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2/2021 के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर 1 जून 2021 से 30 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है। उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.statebankofsikkim.com के माध्यम से अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। उम्मीदवार केवल 01 जून 2021 से 30 जून 2021 (17.00 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अप्रैल, 2021 से की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 39,100 से 57,367 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान और आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम में सिक्किम मूल के पात्र भारतीय नागरिकों से असिस्टेंट मैनेजर (एएम) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। असिस्टेंट मैनेजर के कुल रिक्त पदों की संख्या 26 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रजुएशन डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सिक्किम राज्य की किसी भी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम ने असिस्टेंट मैनेजर के 26 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन भरकर सीडीपीओ के संबंधित परियोजनाओं पर 4 जून 2021 को शाम 05:45 बजे तक या उससे पहले जमा कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मैट्रिक/एसएसएलसी में पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। बता दें कि केवल वही उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करें जो कि आंगनवाड़ी सेंटर के 3 किलोमीटर के भीतर रहती हैं। उम्मीदवारों का चयन दसवीं के मेरिट के आधार पर किया जाएगा। चयन के बाद उम्मीदवारों को निवास प्रमाण के लिए अपना राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या फिर पासपोर्ट की ओरिजिनल कॉपी दिखानी होगी।
पुदुचेरी, कराईकल, माहे, यनम परियोजनाओं के लिए कुल 279 वैकेंसी उपलब्ध हैं। आंगनवाड़ी वर्कर (AWW) के 136 पद हैं। जिसमें से पुडुचेरी में 88, कराईकाल में 43 और माहे में 5 पद खाली हैं। वहीं,आंगनवाड़ी हेल्पर (AWH) के 143 पद हैं। जिसमें से पुडुचेरी में 104 पद, कराईकाल में 32 पद, माहे में 5 और यनम में 2 पद खाली हैं। सैलरी की बात करें तो आंगनवाड़ी वर्कर को 6,540 रुपए महीने और आंगनवाड़ी हेल्पर को 4,375 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
पुदुचेरी के महिला एवं बाल विकास विभाग ने तत्काल आधार पर 3 महीने के लिए आंगनवाड़ी वर्कर (AWW) और आंगनवाड़ी हेल्पर (AWH) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक महिला उम्मीदवार पुडुचेरी आंगनवाड़ी भर्ती 2021 के लिए 04 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकती हैं।
इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी - 280 पद
इलेक्ट्रिकल
मेकेनिकल
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) ने विज्ञापन संख्या (विज्ञापन संख्या 05/ 21) के अंतर्गत आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर गेट (ग्रेजुएट एप्टीत्यूड इन इंजीनियरिंग) के माध्यम से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 21 मई से शुरू हो गया है।
इच्छुक उम्मीदवार 25 मई से 24 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT): 32 वर्ष से कम
जूनियर सचिवीय सहायक (एलडीसी): 18-27 वर्ष
पटवारी: 21-27 वर्ष
अन्य पद: 30 वर्ष से कम
असिस्टेंट टीचर नर्सरी: एनटीटी प्रटीचिंग / बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.
पटवारी: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.