यहां हम देशभर में निकलीं लगभग सभी सरकारी नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं। यह सरकारी नौकरियां केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर निकाल रखी हैं। ऐसा बिलकुल नहीं है कि यह सभी सरकारी नौकरियों ज्यादा पढ़े लिखे लोगों के लिए हैं। देशभर में सरकारी नौकरियां 8वीं 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए निकली हुई हैं। आप भी इनमें से अपनी पसंद की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

अपनी पसंद की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले ध्यान रखें कि आप उस नौकरी के लिए तभी आवेदन करें जब आप उसके लिए मांगी गईं जरूरी पात्रताओं को पूरा करते हों। पात्रताएं पूरी नहीं करने की स्थिति में आवेदन करने पर आपके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। इसलिए आवेदन करने से पहले संबंधित नौकरी के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। उसमें आपको सभी जानकारी मिल जाएंगी जैसे पढ़ाई, अनुभव, फीस आदि।

RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

16:29 (IST)24 Jun 2020
http://www.drdo.gov.in पर जाकर कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई, आखिरी तारीख 10 जुलाई तक

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 100 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्‍क है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.drdo.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020 है।

15:53 (IST)24 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: जानिए कौन कर सकता है आवेदन

DRDO Recruitment 2020: संबंधित स्‍ट्रीम में फर्स्‍ट क्‍लास बैचलर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्‍मीदवारों के पास वैध GATE स्‍कोरकार्ड होना भी अनिवार्य है। अधिकतम आयुसीमा सामान्‍य कैटेगरी के लिए 28 वर्ष, OBC के लिए 31 वर्ष तथा SC/ST के लिए 33 वर्ष निर्धारित है।

15:20 (IST)24 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: ये है पदों का विवरण

DRDO Recruitment 2020: इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड कम्‍यूनिकेशंस इंजीनियरिंग 37 पद मकैनिकल इंजीनियरिंग 35 पद कम्‍प्‍यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग 31 पद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 12 पद मटीरियल साइंसेज़ 10 पद फिजिक्‍स 08 पद कमेस्‍ट्री 07 पद केमिकल इंजीनियरिंग 06 पद एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग 04 पद मैथमेटिक्‍स 04 पद सिविल इंजीनियरिंग 03 पद साइकोलॉजी 10 पद

14:57 (IST)24 Jun 2020
DRDO Recruitment 2020: साइंटिस्‍ट के पदों पर होनी है भर्ती

DRDO में साइंटिस्‍ट B के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्‍मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्‍सा बनना चाहते हैं, वे सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करें तथा 10 जुलाई तक अपना आवेदन दर्ज करें।

13:57 (IST)24 Jun 2020
छात्रों की JEE Main, NEET 2020 परीक्षा स्‍थगित करने की मांग

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए छात्रों और अभिभावकों ने केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से JEE Main, NEET 2020 परीक्षा स्‍थगित करने की मांग की है। छात्रों ने केन्‍द्रीय मंत्री को टैग करते हुए ट्विटर पर परीक्षा स्‍थगित करने को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं।

13:25 (IST)24 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। विभाग की तरफ से आवेदन निशुल्‍क है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 अप्रैल से जारी हैं तथा लॉकडाउन के चलते आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर अब 06 जुलाई कर दिया गया है। आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट assampolice.gov.in पर जा सकते हैं।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

13:00 (IST)24 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

दोनो ही पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार को किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट होना आवश्‍यक है। असिस्‍टेंट पर के लिए कम्‍प्‍यूटर ऑपरेशंस में डिप्‍लोमा तथा स्‍टेनोग्राफर पद के लिए 80 शब्‍द प्रतिमिनट की स्‍पीड के साथ अंग्रेजी में स्‍टेनोग्राफी आनी जरूरी है। आयुसीमा 18 वर्ष से 38 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

12:37 (IST)24 Jun 2020
Assam Police Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

जूनियर असिस्‍टेंट 185 पद
स्‍टेनोग्राफर 19 पद
कुल 204
दोनो ही पदों पर उम्‍मीदवारों को चयनित होने पर 14,000 से 49,000 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

11:57 (IST)24 Jun 2020
Assam Police Recruitment 2020: आगे बढ़ गई है आवेदन की अंतिम तिथि

असम पुलिस विभाग ने जूनियर असिसटेंट तथा स्‍टेनोग्राफर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जारी नोटिफिकेशन में लिखी है। जो उम्‍मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्‍हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा तथा सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन करना होगा। भर्ती की प्रक्रिया अप्रैल से चालू है मगर देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 06 जुलाई कर दी गई है।

11:36 (IST)24 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन 17 जून से शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून 2020 है। कम्‍प्‍यूटर आधारित पहले चरण की परीक्षा 29 सितंबर से 05 अक्‍टूबर 2020 तक आयोजित की जाएगी।

11:09 (IST)24 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

किसी भी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्‍ट्रीम में बैचलर्स की डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 20 से 25 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। उम्‍मीदवारों को निम्‍न शारिरिक मानकों को भी पूरा करना होगा।

पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए
लंबाई 170सेमी (162.5 आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए)
छाती 80-85 (77-82 आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए)
दौड़ 16 सेकेण्‍ड में 100 मीटर
लंबी कूद 3.65 मीटर
ऊंची कूद 1.2 मीटर
शॉट पुट 4.5 मीटर

महिला उम्‍मीदवारों के लिए
लंबाई 157सेमी (154 आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए)
दौड़ 18 सेकेण्‍ड में 100 मीटर
लंबी कूद 2.7 मीटर
ऊंची कूद 0.9 मीटर

10:37 (IST)24 Jun 2020
SSC SI CPO Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

कुल 1564 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसपर अंतिम रूप से चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 35,400 से 1,12,400 रुपए के लेवल 6 पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

10:09 (IST)24 Jun 2020
SSC SI CPO Recruitment 2020: दिल्‍ली पुलिस सब-इंस्‍पेक्‍टर पदों पर करें आवेदन

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने दिल्‍ली पुलिस में सब इंस्‍पेक्‍टर (CAPF) तथा सब इंस्‍पेक्‍टर (एग्क्यिूटिव) पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रातियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं को इस भर्ती का हमेशा इंतजार रहता है। बता दें कि 1500 से भी अधिक पर इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं तथा पुरुष तथा महिला दोनो उम्‍मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। दिल्‍ली पुलिस में भर्ती का यह शानदार मौका है जिसकी पूरी जानकारी नीचे मौजूद है।

09:31 (IST)24 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कहां करें आवेदन

उम्मीदवार के पास एक ईमेल आईडी होनी चाहिए जिसे परिणाम की घोषणा तक सक्रिय रखा होगा। इसी ईमेल पर उम्‍मीदवार का एग्‍जाम एडमिट कार्ड तथा इंटरव्‍यू कॉल लेटर आदि प्राप्त होंगे। उम्मीदवार bank.sbi/careers अथवा https://www.sbi.co.in/careers पर मौजूद रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2020 निर्धारित है।

09:06 (IST)24 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी, 2020 के आधार पर की जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से सीए / एमबीए (वित्त) / पीजीडीएम (वित्त) / पीजीडीबीएम (वित्त) या किसी समकक्ष स्नातकोत्तर की डिग्री होनी जरूरी है।

08:36 (IST)24 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इतने पदों पर होनी है भर्ती

भर्ती के लिए कुल 20 पद विज्ञापित हैं, जिन्‍हें विभिन्न श्रेणियों में अलग किया गया है। दस्तावेजों के सत्यापन के बिना शॉर्टलिस्टिंग पूरी तरह से प्रोविजनल होगी। हालांकि, साक्षात्कार के समय दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और उम्मीदवारों को मूल प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के लिए भी कहा जा सकता है।

08:01 (IST)24 Jun 2020
SBI SO Recruitment 2020: स्‍टेट बैंक में ऑफिसर बनने का मौका

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्‍पेशलिस्‍ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी कर दिया है। आवेदन फॉर्म केंद्रीयकृत बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध है और फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है।

07:35 (IST)24 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के SC/ST/OBC कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी कैंडिडेट्स के लिए शुल्‍क 400/- रुपए है। उम्‍मीदवारों को शारिरिक परीक्षण से भी गुज़रना होगा जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। ऑनलाइन आवेदन 16 जून से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है।

07:13 (IST)24 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

12वीं तक PCB विषयों से पढ़ाई करने वाले साइंस स्‍ट्रीम के ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के डोमिसाइल उम्‍मीदवार के लिए आयुसीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है।

06:40 (IST)24 Jun 2020
CGPSC Forest Service Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

असिस्‍टेंट कंज़र्वेटर ऑफ फॉरेस्‍ट 21 पद
फॉरेस्‍ट रेंजर 157 पद
कुल 178 पद

06:11 (IST)24 Jun 2020
CGPSC Forest Service Recruitment 2020: फॉरेस्‍ट रेंजर तथा ACF के पदों पर मौके

छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्‍ट सर्विस भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्‍यम से असिस्‍टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्‍ट तथा फॉरेस्‍ट रेंजर के पदों पर भर्ती की जानी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक करें।

20:09 (IST)23 Jun 2020
UPSC NDA & NA Exam (II) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी

संघ लोक सेवा आयोग ने NDA & NA Exam (II) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा 06 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट- upsc.gov.in और upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है।

19:31 (IST)23 Jun 2020
SSC JHT, SHT, Hindi Pradhyapak 2019 रिजल्‍ट जारी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और हिंदी प्रध्यापक 2019 के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कट-ऑफ के आधार पर, 1360 उम्मीदवारों ने दस्तावेज़ सत्यापन के लिए क्‍वालिफाई किया है। उम्‍मीदवार फौरन ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करें।

18:44 (IST)23 Jun 2020
AFCAT CDAC 2020: वायुसेना भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी

भारतीय वायु सेना ने वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2020 के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड यूनिट ड्यू‍टीज़ को पूरा करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है और 14 जुलाई को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एएफसीएटी परीक्षा 19 और 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

17:58 (IST)23 Jun 2020
UPSC ने रद्द की IES 2020 परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इस वर्ष भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा को रद्द कर दिया है तथा यह कहा है कि आयोग के पास भरने के लिए खाली पद नहीं हैं। हाल के एक नोटिस में आयोग ने कहा, “वित्त मंत्रालय (आर्थिक मामलों के विभाग) द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा के लिए रिपोर्ट की गई NIL रिक्ति के कारण भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, 2020 आयोजित नहीं की जाएगी।”

17:09 (IST)23 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। विभाग की तरफ से आवेदन निशुल्‍क है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 अप्रैल से जारी हैं तथा लॉकडाउन के चलते आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर अब 06 जुलाई कर दिया गया है। आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट assampolice.gov.in पर जा सकते हैं।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

16:30 (IST)23 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

दोनो ही पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार को किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट होना आवश्‍यक है। असिस्‍टेंट पर के लिए कम्‍प्‍यूटर ऑपरेशंस में डिप्‍लोमा तथा स्‍टेनोग्राफर पद के लिए 80 शब्‍द प्रतिमिनट की स्‍पीड के साथ अंग्रेजी में स्‍टेनोग्राफी आनी जरूरी है। आयुसीमा 18 वर्ष से 38 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

15:45 (IST)23 Jun 2020
Assam Police Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

जूनियर असिस्‍टेंट 185 पद
स्‍टेनोग्राफर 19 पद
कुल 204
दोनो ही पदों पर उम्‍मीदवारों को चयनित होने पर 14,000 से 49,000 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

15:02 (IST)23 Jun 2020
Assam Police Recruitment 2020: आगे बढ़ गई है आवेदन की अंतिम तिथि

असम पुलिस विभाग ने जूनियर असिसटेंट तथा स्‍टेनोग्राफर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जारी नोटिफिकेशन में लिखी है। जो उम्‍मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्‍हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा तथा सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन करना होगा। भर्ती की प्रक्रिया अप्रैल से चालू है मगर देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 06 जुलाई कर दी गई है।

14:27 (IST)23 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

आवेदन शुल्‍क सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 150/- रुपए है। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क में छूट का प्रावधान नहीं है। आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2020 है।

13:41 (IST)23 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

इन पदों पर वे उम्‍मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से MBBS की डिग्री है। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 17 जुलाई 2020 के आधार पर की जानी है।

13:05 (IST)23 Jun 2020
APPSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर होगी भर्ती

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (एलोपेथी) के कुल 69 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। जिन उम्‍मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अंत में चयनित किया जाएगा उन्‍हें 15,600/- रुपए से 39,100/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

12:42 (IST)23 Jun 2020
APPSC Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथी) के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें भर्ती अभियान से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2020 निर्धारित है।

12:16 (IST)23 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सभी जरूरी जानकारियों के साथ आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 15 जुलाई 2020 निर्धारित है।

11:46 (IST)23 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जबकि डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार डिप्‍लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आयुसीमा MPPGCL के नियमानुसार निर्धारित है। पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

11:19 (IST)23 Jun 2020
MPPGCL Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

ग्रेजुएट अप्रेंटिस 08 पद
डिप्‍लोमा अप्रेंटिस 03 पद
कुल 11 पद
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर पे-स्‍केल 9000/- रुपए प्रतिमाह होगा जबकि डिप्‍लोमा अप्रेंटिस पदों पर 8000/- रुपए प्रतिमाह।

10:55 (IST)23 Jun 2020
MPPGCL Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों पर की जानी है भर्ती

मध्‍यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में ग्रेजुएट तथा डिप्‍लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। मकेनिकल तथा इलेक्‍ट्रिकल ब्रांच में ये भर्तियां की जानी हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें तथा 15 जुलाई से पहले आवेदन करें।

09:59 (IST)23 Jun 2020
UPSC NDA & NA Exam (II) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी

संघ लोक सेवा आयोग ने NDA & NA Exam (II) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा 06 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट- upsc.gov.in और upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है।

09:29 (IST)23 Jun 2020
SSC JHT, SHT, Hindi Pradhyapak 2019 रिजल्‍ट जारी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और हिंदी प्रध्यापक 2019 के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कट-ऑफ के आधार पर, 1360 उम्मीदवारों ने दस्तावेज़ सत्यापन के लिए क्‍वालिफाई किया है। उम्‍मीदवार फौरन ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करें।

08:59 (IST)23 Jun 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: खाली पदों का विवरण

TISS Recruitment 2020: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में-प्रोफेसर - 7 पदएसोसिएट प्रोफेसर - 6 पदअसिस्‍टेंट प्रोफेसर - 8 पद