सरकारी नौकरी की तलाश अगर आप कर रहे हैं तो हम यहां देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप यहां से अपनी पढ़ाई और अनुभव के मुताबिक ठीक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों के 10वीं के बाद आईटीआई पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 1 दिसंबर 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। यह ऑफर रायपुर के लिए है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 16 दिसंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Live Updates: Check Here
महिला और बाल विकास विभाग (WCD), मैसूरु ने आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक 24 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने रणनीति बनाने, नए उत्पादों को विकसित करने और बिजनेस ऑपरेट करने के लिए स्पेशलाइज्ड वर्टिकल के लिए हेड पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 15 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नेंस रिफॉर्म्स (डीजीआर), पंजाब ने विभिन्न विभागों और अन्य सरकारी संस्थाओं में सीनियर सिस्टम मैनेजर, सिस्टम मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
इच्छुक आवेदक IREL (इंडिया) लिमिटेड भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 07 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
IREL (इंडिया) लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक आवेदक IREL (इंडिया) लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए 07 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और पात्र आवेदक महिला और बाल विकास विभाग (WCD), मैसूरु भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 24 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
निचली आयु सीमा 18 (अठारह) वर्ष और ऊपरी आयु सीमा 35 (पैंतीस वर्ष) है.
आयु में छूट के सम्बन्ध में जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
आंगनवाड़ी वर्कर / मिनी आंगनवाड़ी वर्कर रिक्तियों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
आंगनवाड़ी हेल्पर के रिक्त पद के दावेदारों के लिए सिर्फ 8वीं कक्षा के मानक को पूरा करना होगा.
आंगनवाड़ी वर्कर: 31 पद
मिनी आंगनवाड़ी वर्कर: 22 पद
आंगनवाड़ी हेल्पर: 107 पद
महिला और बाल विकास विभाग (WCD), मैसूरु ने आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक महिला और बाल विकास विभाग (WCD) मैसूरु भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 24 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 1 से 10 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार अंतिम रूप से प्राप्त आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
PGT / लेक्चरर (अंग्रेजी, गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, वाणिज्य, अर्थशास्त्र) - 36 वर्ष से अधिक नहीं.
टीजीटी (अंग्रेजी, गणित, प्राकृतिक विज्ञान, विशेष शिक्षा शिक्षक) - 32 वर्ष से कम
एजुकेशनल और वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर (EVGC) - 30 वर्ष से अधिक नहीं.
(सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट का प्रावधान)
PGT / लेक्चरर (अंग्रेजी, गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, वाणिज्य, अर्थशास्त्र) - बी एड के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
PGT / लेक्चरर (अंग्रेजी, गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, वाणिज्य, अर्थशास्त्र)
TGT अंग्रेजी
TGT गणित
TGT प्राकृतिक विज्ञान
टीजीटी स्पेशल एजुकेशन टीचर
या एजुकेशनल और वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर (EVGC)
शिक्षा विभाग निदेशालय, दिल्ली ने टीजीटी (गणित, विज्ञान और अंग्रेजी), पीजीटी (अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य और अर्थशास्त्र), ईवीजीसी और स्पेशल एजुकेशन टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
भारतीय डाक (India Post) द्वारा निकाले गए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन भारतीय डाक की वेबसाइट के माध्य से किये जाएंगे। अन्य किसी माध्यम से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर, 2020 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को तीन स्टेप मे अप्लाई करना होगा। सबसे पहले अपनी जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद यूनिक रजिस्ट्रेशन आईडी जनरेट होगी। इस आईडी को लॉगिन करके उम्मीदवार अपनी फीस जमा करेंगे और अंत में पूरा फार्म भरेंगे।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस पुरुष को आवेदन शुल्क के रूप में 100 देए होंगे। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदावर को आवेदन शुल्क में छुट प्रदान की गई है।
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारो को लोकल लैंग्वेज का भी ज्ञान होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना जरूरी है। योग्यता संबंधि अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखे।
ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 12 नवंबर, 2020 से की जाएगी। आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
भारतीय डाक ने पंजाब और झारखंड सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। झारखंड सर्किल में पदों की संख्या 1118 है और पंजाब सर्किल में पदों की संख्या 516 है। कुल पदों की संख्या 1634 है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर, 2020 है।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। CBT की संभावित तिथि फरवरी, 2021 के पहले सप्ताह में है। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 44,900 रुपये मिलेंगे।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन (UPPCL) की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.uppcl.org से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेजदन 4 दिसंबर, 2020 से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर, 2020 है।
उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन (UPPCL) द्वारा निकाली गई विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं उन्हें 700 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। फिजिकल हैंडीकैप उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 10 रुपये है। उत्तर प्रदेश के बाहर के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल के पद पर आवेदन करने वाले छात्रों के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लाोमा होना चाहिए। जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेली कम्युनिकेशन के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेली कम्युनिकेशन में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल तथा जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी।
उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल तथा जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन के पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल पदों की संख्या 212 है। इन पदों पर आवेदन शुरू होनी की तिथि 4 दिसंबर, 2020 है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर है।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर, 2020 है।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुरू होने की तारीख 12 नवंबर, 2020 है तथा आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर, 2020 है। ग्रामीण डाक सेवक (GDS) सेवक के पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही कैंडिडेट्स ने 10वीं कक्षा तक स्थानिय भाषा की स्टडी की हो। इसके साथ उम्मीदवार के पास बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
महिला, एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों और सभी पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है। अन्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे।
एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 पद, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 349 पद और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 360 पद हैं। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 35 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 92 पद आरक्षित हैं।
इंडिया पोस्ट नें नार्थ ईस्ट सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल पदों की संख्या 948 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
इन पदों पर आवेदन 24 दिसंबर, 2020 से शुरू होंगे, आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2021 है। आवेदन पत्र में संशोधन किये जाने की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2021 है। वहीं परीक्षा 6 मार्च 2021 से प्रारंभ होगी।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा निकाले गये पदों में कांस्टेबल (रेडियों) के लिए 138 पदों के लिए आवेदन निकले हैं। वहीं कांस्टेबल (जीडी) के पदों की संख्या 3862 पद हैं। कांस्टेबल रेडियो और जीडी के कुल पदों की संख्या 4000 हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा आधिकतम आयु 38 वर्ष है।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, माध्य प्रदेश (PEB) ने कांस्टेबल के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार पदों की संख्या 4000 है। इन पदों उम्मीदवार 24 दिसंबर, 2020 से आवेदन कर सकेंगे।
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रिजिस्ट्रेशन करन शुरू होने की तारीख 27 नवंबर, 2020 तथा रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
रिक्रूटमेंट रैली का आयोजन उत्तर प्रदेश में एयरमैन चयन केंद्र, वायु सेना स्टेशन कानपुर में किया जाएगा। वहीं दिल्ली/उत्तराखंड की उम्मीदवार एयरमैन सलेक्शन सेंटर, एयर फोर्स स्टेशन नई दिल्ली में भाग ले सकते हैं। बिहार में इस रिक्रूटमेंट रैली का आयोजन एयरमैन सलेक्शन सेंटर, बिहटा, पटना में किया जाएगा वहीं मध्य प्रदेश एयरमैन सलेक्शन सेंटर, श्यामला हिल्स में होगा।
इस रिक्रूटमेंट भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का जन्म 17 जनवरी, 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ हो। आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
भारतीय वायु सेना 10 से 19 दिसंबर, 2020 से यूपी, बिहार, दिल्ली, एमपी में एक ग्रुप एक्स ( एजुकेशन इंस्ट्रक्टर को छोड़ कर) रिक्रूटमेंट रैली का आयोजन करने जा रही है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 28 नवंबर, 2020 तक इस भर्ती में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर दें। वहीं रजिस्ट्रेशन करने कि प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू होगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलगन- अलग निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSSB)की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 20 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों कि आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
आयोग द्वारा निकाले गए कुल 290 पदों में से जूनियर इंजीनियर के 39 पद। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 73 पद, क्लर्क के 19 पद, लेजर कीपर के 31 पद, स्टेनो टाइपिस्ट के 8 पदों सहित अन्य पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।