यहां हम आपको विभिन्न सरकारी विभागों में निकली नौकरी के बारे में बताएंगे। इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार ICG Group A Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर 6 दिसंबर से 17 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और ट्यूटर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।सभी इच्छुक उम्मीदवार UPSC Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर 16 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Results 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
भारतीय डाक ने पोस्टल असिस्टेंट सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार सर्कल में कुल 60 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी उम्मीदवार Bihar Post Office Recruitment 2021 के लिए 31 दिसंबर 2021 तक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2021 है।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
मध्य प्रदेश में प्रोजेक्ट मैनेजर, टेक लीड पीएचपी, सीनियर डेवेलपर (माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज), टेस्टिंग इंजीनियर, सर्वर ऐडमिनिस्ट्रेटर, डीबीए MySQL, डेटाबेस डेवेलपर MySQL, डेटाबेस डेवेलपर SQL, जीआइएस डीबीए, मोबाइल डेवेलपर, पाइथॉन डेवेलपर और जावा डेवेलपर के पद पर भर्ती निकली है।
मध्य प्रदेश में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स के लिए सरकारी नौकरी का मौका है। राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (MPSEDC) ने सॉफ्टवेयर/आईटी प्रोफेशनल्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। भर्ती के लिए कंपनी की वेबसाइट mpsedc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन करें। आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2021 है।
सीनियर फेलो- पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ 3 साल का अनुभव होना जरूरी लेकिन 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनके पास 5 साल का अनुभव होना चाहिए।
फेलो- पोस्ट ग्रेजुएट या न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट और तीन साल का अनुभव मांगा गया है।
एसोसिएट फेलो- उम्मीदवार को न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।
3 दिन लगातार ड्यूटी ना करने पर कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया जाएगा। बिना किसी नोटिस के भी कॉन्ट्रैक्ट कभी भी खत्म किया जा सकता है। इसके अलावा ड्यूटी के दौरान किसी भी घटना की जिम्मेदारी दिल्ली जल बोर्ड की नहीं होगी।
सीनियर फेलो- 2 लाख रुपए प्रति माह
फेलो- 1.25 लाख रुपए प्रति माह
एसोसिएट फेलो- 75 हजार रुपए प्रति माह
दिल्ली जल बोर्ड में सीनियर फेलो के 5 पद, फेलो के 10 पद और एसोसिएट फेलो के 15 पद रिक्त हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।
दिल्ली जल बोर्ड में सीनीयर फेलो, एसोसिएट फेलो और फेलो के पदों के लिए भर्ती हो रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhijalboard.nic.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड होगी
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें। इसके बाद इसका प्रिंट ले लें और उसे सीआईएसएफ अथॉरिटी के महानिदेशक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, 13, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली 110003 पते पर भेज दें।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा की तारीख से 2 सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इसे आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
CISF असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए 19 रिक्तियां हैं, जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 14 रिक्तियां, एससी के लिए 3 और एसटी के लिए 2 रिक्तियां हैं।
रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2021 है। आवेदन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। आवेदन देने से पहले कैंडीडेट्स को ये सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।
यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग ने सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फॉर्स (CISF) में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें बताया गया है कि 13 मार्च 2022 को यूपीएससी लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2022 आयोजित होगा। एक दिसंबर 2021 से इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। रिक्त पदों की संख्या 19 है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने 26 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 9 दिसंबर, 2021 से वॉक-इन-इंटरव्यू और लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट main.icmr.nic.in पर विजिट करें।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई विभागों में 972 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 नवंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 23 दिसंबर है। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में भर्ती निकली है। ये भर्ती मैनेजर के पदों पर निकली है। आवेदन की प्रक्रिया जारी है और 5 दिसंबर 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट http://www.mpmetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान पुलिस में भर्ती की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। यहां कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकली है। अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 3 दिसंबर 2021 है।
पंजाब लोक सेवा आयोग ने वेटरनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या 353 है। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2021 है।
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा से होगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 35 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट मिलेगी।
प्रोजेक्ट इंजीनियर और सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीटेक या एमसीए की डिग्री हो। अभ्यर्थी के डिग्री में 60 फीसदी नंबर होने चाहिए।
प्रोजेक्ट इंजीनियर – 90 पद
प्रोजेक्ट मैनेजर – 14 पद
सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर – 7 पद
CDAC Mumbai Recruitment 2021: प्रगत संगणन विकास केंद्र ने सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित कई भर्तियां निकाली हैं। आवेदन 20 नवंबर 2021 से जारी हैं। 9 दिसंबर 2021 आवेदन की आखिरी तारीख है। आधिकारिक वबेसाइट http://www.cdac.in पर जाकर आवेदन करें।
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- मांगी गई जानकारी भरकर लॉगइन करें।
स्टेप 3- मेन एग्जामिनेशन लिंक पर जाएं।
स्टेप 4- फोटो अपलोड करके पोस्ट सिलेक्ट करें।
स्टेप 5- फीस का भुगतान करें।
स्टेप 6- एप्लीकेशन की कॉपी अपने पास भी सेव कर लें और प्रिंट ले लें।
जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग में 187 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली मेंस परीक्षा का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क एक हजार रुपए है। रिजर्व कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है।
जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग में 187 पदों पर भर्ती की जानी है। इसका मेंस एग्जाम 14 फरवरी 2022 को होगी। आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार UPSC Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर 16 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल / ट्रेड / टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज 'पीठासीन अधिकारी, सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड, हेड क्वार्टर 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर, जबलपुर, मध्य प्रदेश - 482001' पर रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर भेजना होगा।
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो चौकीदार, गार्डनर और मैसेंजर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से चौकीदार के 1 पद, गार्डनर के 3 पद और मैसेंजर के 3 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ग्रुप सी के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 1 के तहत 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय, हेड क्वार्टर 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर, जबलपुर, मध्यप्रदेश ने मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं।