डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने विभिन्न अपरेंटिस पदों (ग्रेजुएट, डिप्लोमा, ट्रेड) की भर्ती करना जा रहा है। इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक आ गई है। जिन उम्मनीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे 7 फरवरी 2022 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अप्रेंटिस के कुल 150 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके माध्य से ग्रैजुएट अप्रेंटिस के 40 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 60 पद और ट्रेड अप्रेंटिस के 50 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
राजस्थान पुलिस ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू की जा चुकी है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 67 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
Sarkari Naukri: देश के कई सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। जो युवा सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं और उसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ब्लॉग के जरिए संबंधित जानकारी पा सकते हैं।
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कॉन्स्टेबल/फायर पदों पर भर्ती के लिए योग्य पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर 4 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दिए गए गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 13 फरवरी 2022 को नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर उपस्थित होना होगा।
ट्रेनी इंजीनियर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर साइंस / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / इंफॉर्मेशन साइंस /कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स /इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल में B.E / B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से ट्रेनी इंजीनियर के कुल 75 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 31 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 8 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 11 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 पद शामिल हैं।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर 9 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार राजस्थान में इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 2 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान में टेक्निकल असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में M.Sc. की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को हिंदी भाषा और राजस्थानी संस्कृति की भी जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
इस अभियान के माध्यम से कुल 53 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जूनियर जियोफिजिसिस्ट के 5 पद, जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट के 8 पद, टेक्निकल असिस्टेंट (केमिस्ट्री) के 4 पद और टेक्निकल असिस्टेंट (हाइड्रोजियोलॉजी) के 36 पद शामिल हैं। जूनियर जियोफिजिसिस्ट और जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 14 के तहत सैलरी दी जाएगी। जबकि, टेक्निकल असिस्टेंट पदों के वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत सैलरी मिलेगी।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन (RPSC) ने जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट और जूनियर जियोफिजिसिस्ट सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 2 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट- Easterncoal.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए 'रिक्रूटमेंट' टैब पर जाएं।
अब, होमपेज पर उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अपना विवरण दर्ज करें।
आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10+2 या समकक्ष होना चाहिए। डीजीएमएस से वैध खनन सरदारशिप योग्यता प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसके साथ ही वैध गैस परीक्षण प्रमाणपत्र और वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र भा मांगा गया है।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को 10 मार्च 2022 को या उससे पहले आवेदन जमा करना होगा। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 313 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 31,852 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल और झारखंड में कोयला खनन में लगी कोल इंडिया की सहायक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) ने माइनिंग सरदार के पद के लिए अधिसूचना जारी की है। माइनिंग सरदार पर के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 20 फरवरी 2022 से Easterncoal.gov.in पर उपलब्ध होगा।
राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही सामान्य क्षेत्र के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी और महिला उम्मीदवारों की 152 सेमी होनी चाहिए।
इसके तहत पुरुष कॉन्स्टेबल के 44 पद और महिला कॉन्स्टेबल के 23 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, स्पोर्ट्स ट्रायल, फिजिकल मेजरमेंट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू की जा चुकी है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 67 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
राजस्थान पुलिस ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार Rajasthan Police Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी पाने का क्रेज देश के युवाओं में आज भी बहुत ज्यादा है। इसका मुख्य कारण ये है कि एक तो सरकारी नौकरी सुरक्षित मानी जाती है और दूसरा इसे पाना समाज में गौरव की बात होती है। यही वजह है कि हर साल देश में लाखों की संख्या में युवा सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरते हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उससे जुड़ी डिटेल्स इस ब्लॉग में मिल जाएंगी।
