डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने विभिन्न अपरेंटिस पदों (ग्रेजुएट, डिप्लोमा, ट्रेड) की भर्ती करना जा रहा है। इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक आ गई है। जिन उम्मनीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे 7 फरवरी 2022 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अप्रेंटिस के कुल 150 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके माध्य से ग्रैजुएट अप्रेंटिस के 40 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 60 पद और ट्रेड अप्रेंटिस के 50 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
राजस्थान पुलिस ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू की जा चुकी है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 67 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
Sarkari Naukri: देश के कई सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। जो युवा सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं और उसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ब्लॉग के जरिए संबंधित जानकारी पा सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट http://upnrhm.gov.in/ पर जाएं।
संबंधित अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
यह आपको नए पेज खुलेगा।
न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अपना विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आवेदन शुल्क जमा करें।
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। UP NHM CHO Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा 35 वर्ष मांगी गई है। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 20,500 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। आवेदनों की प्रक्रिया ऑनलाइन आधारित ही की जाएगी। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक ऑनलाइन आवेदन की तारीखों का खुलासा नहीं किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 4000 पदों को भरा जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार UP NHM CHO Recruitment 2022 के लिए 4 फरवरी से 13 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को उप-स्वास्थ्य केंद्रों के स्तर पर एचडब्ल्यूसी में सीएचओ के रूप में तैनात किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने उत्तर प्रदेश आयुष्मान भारत योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
लिखित परीक्षा 100 अंकों के लिए 80 प्रश्नों की होगी। लिखित परीक्षा में चयनित होने वालों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा जो 25 अंकों का होगा। अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा के अंकों (100 अंकों) और साक्षात्कार (25 अंकों में से) को मिलाकर तैयार की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास प्रथम श्रेणी में किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा 40 वर्ष मांगी गई है।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 5 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 25 फरवरी 2022
असिस्टेंट मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट) - 15 पद
असिस्टेंट मैनेजर (रूटिंग और स्विचिंग) - 33 पद
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के रूप में असिस्टेंट मैनेजर के लिए कुल 48 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 5 फरवरी 2022 से आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2022 है। चयनित उम्मीदवारों को 63840 हर महीने वेतन दिया जाएगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज (संक्षिप्त बायोडाटा, आईडी प्रमाण, आयु प्रमाण, शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि) अपलोड करने की आवश्यकता होगी। ऐसा न करने पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के लिए उनकी उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नियमित आधार पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे बैंक की वेबसाइट https://bank.sbi/web/careersपर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय मानक ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 होगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए।
इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री या समकक्ष। कुल मिलाकर अंक 60% से कम नहीं होना चाहिए। अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए यह सीमा 50% है। इसके अलावा गेट (इंजीनियरिंग में स्नातक योग्यता परीक्षा) वर्ष 2019/2020/2021 का स्कोर होना चाहिए।
सिविल इंजीनियरिंग - 11
केमिकल इंजीनियरिंग - 04
टेक्सटाइल इंजीनियरिंग - 02
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - 05
BIS Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास वैध GATE स्कोर होना चाहिए। इस पद के लिए ऑफलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 28 फरवरी 2022 है। उम्मीदवारों को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन स्तर 10 और लागू भत्ते दिए जाएंगे।
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने bis.gov.in पर वैज्ञानिक-बी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार BIS Scientist B Recruitment 2022 के लिए 28 फरवरी 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (डब्ल्यूटी) के माध्यम से किया जाएगा, जिसके बाद सभी पदों के लिए साक्षात्कार होगा। एचएएल द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल या टेलीफोन के माध्यम से साक्षात्कार के लिए तारीख, समय और स्थान के साथ सूचित किया जाएगा।
उम्मीदवार एचएएल शिक्षा समिति की वेबसाइट http://www.halec.co.in, एचएएल स्कूल की वेबसाइट http://www.halnewpublicschool.co.in या एचएएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.halindia.co.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती विज्ञापन में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करना चाहिए।
यह भर्ती अभियान कन्नड़, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, कंप्यूटर विज्ञान, शारीरिक शिक्षा और संगीत विषयों के तहत 21 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों, नर्सरी और प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए चलाया जा रहा है। उम्मीदवारों के पास अंग्रेजी में अच्छा संचार कौशल होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार को इन पदों के लिए आवेदन कर के लिए 250 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2022 है। जो उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन भरने होंगे।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। एचएएल ने बैंगलोर में CBSE / ICSE से जुड़े अपने स्कूलों लिए योग्य शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ये भर्तियां 5 वर्ष के कार्यकाल के लिए की जाएगी, जिसे प्रबंधन की आवश्यकता अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है।
सभी योग्य उम्मीदवार राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in/jvvnl या energy.rajasthan.gov.in/avvnl या energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl पर 9 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
टेक्निकल हेल्पर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही लाइनमैन /इलेक्ट्रिशियन / पावर इलेक्ट्रीशियन / वायरमैन में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 19200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से टेक्निकल हेल्पर -III के कुल 1512 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिए 1035 पद, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिए 397 पद और अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिए 80 पद शामिल हैं।
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने टेक्निकल हेल्पर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 9 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर 4 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल निर्धारित की गई है।
इस अभियान के माध्यम से देशभर में कॉन्स्टेबल के 1149 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
सरकारी नौकरी पाने का क्रेज देश के युवाओं में आज भी बहुत ज्यादा है। इसका मुख्य कारण ये है कि एक तो सरकारी नौकरी सुरक्षित मानी जाती है और दूसरा इसे पाना समाज में गौरव की बात होती है। यही वजह है कि हर साल देश में लाखों की संख्या में युवा सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरते हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उससे जुड़ी डिटेल्स इस ब्लॉग में मिल जाएंगी।