Sarkari Naukri, Sarkari Results 2022 Updates: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (UPPSC) ने स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए योग्य पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से स्टाफ नर्स के 588 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 21 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने सहायक कमांडेंट (ग्रुप ए गजेटेड ऑफिसर) के कई पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी 2022 से शुरू होगी। इस भर्ती के तहत जनरल ड्यूटी (GD), जनरल ड्यूटी (महिला / एसएसए), जनरल ड्यूटी (पायलट / नेविगेटर), , कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल-एसएसए), टेक्निकल (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) और लॉ एंट्री के रिक्त पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Live Updates

Sarkari Naukri: केंद्र और राज्य सरकार के कई विभागों में सरकारी  नौकरी निकली है। जो युवा इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ब्लॉग के जरिए संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़ी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी। 

14:51 (IST) 11 Feb 2022
Teacher Recruitment 2022: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में निकली भर्ती

प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान बीकानेर ने प्राथमिक शिक्षक और उच्च प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। योग्य उम्मीदवार राजस्थान शिक्षक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन recruitment.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जमा कर सकते हैं।

14:10 (IST) 11 Feb 2022
IBPS PO Mains Result 2021-22: कितने लोग हुए थे परीक्षा में शामिल

पीओ मेंस की परीक्षा 22 जनवरी को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 5 लाख लोग शामिल हुए थे। प्रीलिम्स का रिजल्ट 5 जनवरी 2022 को ही जारी किया जा चुका है।

13:35 (IST) 11 Feb 2022
IBPS PO Mains Result 2021-22: आईबीपीएस पीओ मेन्स का रिजल्ट हुआ जारी

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने पीओ मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन कैंडीडेट ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

13:03 (IST) 11 Feb 2022
JKSSB Recruitment: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1- jkssb.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड बनाए।

स्टेप 5- मांगी गई डिटेल्स को भरकर आवेदन पत्र पूरा करें।

स्टेप 6- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

12:34 (IST) 11 Feb 2022
JKSSB Recruitment: क्या है आवेदन शुल्क

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। आवेदन शुल्क में भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से किया जा सकेगा।

12:01 (IST) 11 Feb 2022
JKSSB Recruitment: किसके लिए कितनी वैकेंसी

कुल रिक्त पद- 89 पद

जूनियर असिस्टेंट- 34 पद

जूनियर असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर- 55 पद

11:36 (IST) 11 Feb 2022
JKSSB Recruitment: क्या है आयुसीमा

इस भर्ती के लिए 18 से 40 साल तक के कैंडीडेट आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों की संख्या 89 है और आवेदन करने के लिए कैंडीडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है।

11:07 (IST) 11 Feb 2022
JKSSB Recruitment: क्या हैं अहम तारीखें

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत-10 फरवरी, 2022

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 मार्च, 2022

10:33 (IST) 11 Feb 2022
JKSSB Recruitment: जूनियर असिस्टेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती

जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत जूनियर असिस्टेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर के रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर विजिट करें।

10:01 (IST) 11 Feb 2022
Rajasthan Teacher Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें

स्टेप 1- recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2-‘लॉगिन’ पर क्लिक करें और sso.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन आईडी (SSOID) और पासवर्ड जेनरेट करें।

स्टेप 4- SSOID और पासवर्ड के इस्तेमाल से लॉगिन करें और डिटेल्स दर्ज करें।

स्टेप 5- लेवल 1 या लेवल 2 में जनरल/स्पेशल शिक्षक का चयन करें।

स्टेप 6- एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।

09:30 (IST) 11 Feb 2022
Rajasthan Teacher Recruitment 2022: क्या है आयुसीमा

आवेदन के लिए कैंडीडेट्स की न्यूनतम आयु-सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु-सीमा 40 वर्ष है। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

08:56 (IST) 11 Feb 2022
Rajasthan Teacher Recruitment 2022: योग्यता क्या हो

प्राथमिक शिक्षक के पदों पर आवेदन के लिए कैंडीडेट का 50 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उसके पास एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा भी होना चाहिए। वहीं, उच्च प्राथमिक शिक्षक के पदों पर आवेदन के लिए स्नातक के साथ डिप्लोमा होना चाहिए।

08:34 (IST) 11 Feb 2022
Rajasthan Teacher Recruitment 2022: कितनी हैं वैकेंसी

कुल रिक्त पद- 32 हजार

प्राथमिक शिक्षक- 15,500 पद

उच्च प्राथमिक शिक्षक- 16,500 पद

08:11 (IST) 11 Feb 2022
Rajasthan Teacher Recruitment 2022: 32000 शिक्षकों की भर्ती

राजस्थान प्राथमिक शिक्षा विभाग ने 32,000 पदों पर भर्ती निकाली है। विभाग ने इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे भी बढ़ा दिया है। आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी को बंद होने वाली थी लेकिन अब 16 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। कैंडीडेट ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

23:08 (IST) 10 Feb 2022
Ministry of Defence Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवारों को दस्तावेजों के साथ कमांडेंट एम्बार्केशन, मुख्यालय, 246 एजेसी बोस रोड, अलीपुर, कोलकाता – 700027 भेजना होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन से 21 दिनों तक या उससे पहले आवेदन जमा करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लिफाफे के ऊपर पद का नाम जरूर लिखें।

22:44 (IST) 10 Feb 2022
Ministry of Defence Recruitment 2022: कितना मिलेगा वेतन

रक्षा मंत्रालय में ग्रुप सी भर्ती के तहत टैली क्लर्क के पद के लिए उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत वेतन दिया जाएगा, जबकि रसोइया के पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल 1, एमटीएस (चौकीदार) को पे मैट्रिक्स लेवल 1, एमटीएस (सफाईवाला) को पे मैट्रिक्स लेवल 2 और हाउसकीपर के पद पर चयनित उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल 1 के तहत वेतन दिया जाएगा।

22:02 (IST) 10 Feb 2022
Ministry of Defence Recruitment 2022: उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता

टैली क्लर्क- 12वीं/एचएससी पास या समकक्ष योग्यता।

कुक – 10वीं या समकक्ष।

एमटीएस (चौकीदार) – 10वीं या समकक्ष।

एमटीएस (सफाईवाला) – 10वीं या समकक्ष।

हाउसकीपर -10वीं या समकक्ष।

21:36 (IST) 10 Feb 2022
Ministry of Defence Recruitment 2022: इन पदों पर होगी भर्ती

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन से 21 दिन यानी 26 फरवरी 2022 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टैली क्लर्क के 2 पद, कुक के 3 पद, एमटीएस (वॉचमैन) के 4 पद, एमटीएस (सफाईवाला) के 3 पद और हाउसकीपर के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

20:10 (IST) 10 Feb 2022
Ministry of Defence Recruitment 2022: 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका

रक्षा मंत्रालय ने कोलकाता के लिए टैली क्लर्क, एमटीएस, कुक और हाउसकीपर के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए ये शानदार मौका है। आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 26 फरवरी 2022 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

19:29 (IST) 10 Feb 2022
NIPER Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- http://www.niperhyd.ac.in के माध्यम से 02 मार्च 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 500 रुपए के आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।

18:44 (IST) 10 Feb 2022
NIPER Recruitment 2022: आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता

साइंटिस्ट/टेक्निकल सुपरवाइजर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से M.Sc./M.Pharm/M.V.Sc होनी चाहिए। एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, टेक्निकल असिस्टेंट के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक होना चाहिए।

18:10 (IST) 10 Feb 2022
NIPER Recruitment 2022: इन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत साइंटिस्ट/टेक्निकल सुपरवाइजर ग्रेड I के 3 पद, साइंटिस्ट/टेक्निकल सुपरवाइजर ग्रेड II के 2 पद, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 1 पद, टेक्निकल असिस्टेंट कंप्यूटर के 1 पद, एकाउंटेंट के 2 पद, रिसेप्शनिस्ट सह टेलीफोन ऑपरेटर के 1 पद, स्टोरकीपर के 1 पद, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 1 पद, असिस्टेंट ग्रेड I के 1 पद, असिस्टेंट ग्रेड II के 3 पद और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी।

17:33 (IST) 10 Feb 2022
NIPER Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर) हैदराबाद ने तकनीकी सहायक, लेखाकार, स्टोरकीपर और अन्य विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NIPER Recruitment 2022 के लिए 02 मार्च 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

17:09 (IST) 10 Feb 2022
DRDO Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट drdo.gov.in पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र डाउनलोड और भर सकते हैं। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के समर्थन में एक प्रमाण पत्र के साथ हस्ताक्षरित आवेदन पत्र, जन्म तिथि के समर्थन में मैट्रिक प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र, गेट / नेट स्कोर कार्ड, आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार जाति प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

16:37 (IST) 10 Feb 2022
DRDO Recruitment 2022: वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साक्षात्कार

उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग कमेटी के आधार पर किया जाएगा और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरनेट पर वेब-आधारित वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साक्षात्कार किया जाएगा। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी।

16:04 (IST) 10 Feb 2022
DRDO Recruitment 2022: रिसर्च फेलो के 11 पदों पर भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर रिसर्च फेलो के 11 पदों को भरा जाएगा। जूनियर रिसर्च फेलो पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई./बी.टेक./एम.ई./एम.टेक होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए।

15:27 (IST) 10 Feb 2022
DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में कई पदों पर भर्ती

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) डिफेंस बायोइंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रोमेडिकल लेबोरेटरी (DEBEL) ने जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2022 तक ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी पाने का क्रेज देश के युवाओं में आज भी बहुत ज्यादा है। इसका मुख्य कारण ये है कि एक तो सरकारी नौकरी सुरक्षित मानी जाती है और दूसरा इसे पाना समाज में गौरव की बात होती है। यही वजह है कि हर साल देश में लाखों की संख्या में युवा सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरते हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उससे जुड़ी डिटेल्स इस ब्लॉग में मिल जाएंगी। इस ब्लॉग में आपको सरकारी नौकरी से जुड़ी आयुसीमा, शैक्षिक योग्यता, आधिकारिक वेबसाइट और वेतन से जुड़ी डिटेल्स मिलेंगी।