उत्तर प्रदेश पोस्ट सर्कल, लखनऊ ने पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 5 नवंबर 2021 को या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से डाक विभाग में इन रिक्त पदों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 46 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली ने अनुबंध के आधार पर एक अकादमिक सलाहकार के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugc.ac.in/jobs के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2021 है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने इंजीनियरिंग और जियो साइंस डिसिप्लिन में ग्रैजुएट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com के माध्यम से 1 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
गोवा पुलिस ने कॉन्स्टेबल, फार्मासिस्ट और स्टेनोग्राफर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट citizen.goapolice.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में 8 नवंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2021 है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: बिना कोचिंग के दूसरे प्रयास में पाई ऑल इंडिया 70वीं रैंक, ऐसे की परीक्षा की तैयारी
पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। जबकि, फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, बार्बर, धोबी, नर्सिंग असिस्टेंट, मेस सर्वेंट और स्वीपर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में आईटीआई कोर्स पूरा होना चाहिए।
कॉन्स्टेबल पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। गोवा पुलिस में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), स्किल टेस्ट, कंप्यूटर टेस्ट और प्रैक्टिस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 754 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें पुलिस कॉन्स्टेबल के 713 पद, फार्मासिस्ट के 6 पद, लैबोरेट्री टेक्निशियन के 2 पद, स्टेनोग्राफर के 2 पद, लोअर डिविजन क्लर्क के 5 पद, बार्बर के 4 पद, धोबी के 3 पद, नर्सिंग असिस्टेंट के 3 पद, मेस सर्वेंट के 14 पद और स्वीपर के 2 पद शामिल हैं।
गोवा पुलिस ने कॉन्स्टेबल, फार्मासिस्ट और स्टेनोग्राफर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट citizen.goapolice.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में 8 नवंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।