उत्तर प्रदेश पोस्ट सर्कल, लखनऊ ने पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 5 नवंबर 2021 को या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से डाक विभाग में इन रिक्त पदों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 46 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली ने अनुबंध के आधार पर एक अकादमिक सलाहकार के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugc.ac.in/jobs के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2021 है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने इंजीनियरिंग और जियो साइंस डिसिप्लिन में ग्रैजुएट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com के माध्यम से 1 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
गोवा पुलिस ने कॉन्स्टेबल, फार्मासिस्ट और स्टेनोग्राफर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट citizen.goapolice.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में 8 नवंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2021 है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: बिना कोचिंग के दूसरे प्रयास में पाई ऑल इंडिया 70वीं रैंक, ऐसे की परीक्षा की तैयारी
कांस्टेबल ड्राइवर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों को ड्राइवर के रूप में 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 55 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जनरल कैटेगरी के लिए 26 पद, एसटी कैटेगरी के लिए 8 पद, ओबीसी कैटेगरी के लिए 19 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 2 पद आरक्षित हैं। गोवा पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल – 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
गोवा पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर (ग्रेड 3) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार Goa Police Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट citizen.goapolice.gov.in के माध्यम से निर्धारित फॉर्मेट में 21 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
एईई (सीमेंटिंग) मैकेनिकल – 6 पद
एईई (सीमेंटिंग) पेट्रोलियम – 1 पद
एईई (सिविल) – 18 पद
एईई (ड्रिलिंग) – मैकेनिकल – 28 पद
एईई (इलेक्ट्रिकल) – 40 पद
एईई (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 5 पद
एईई (इंस्ट्रुमेंटेशन) – 32 पद
एईई (मैकेनिकल) – 33 पद
एईई (प्रोडक्शन- केमिकल) – 15 पद
एईई (उत्पादन – पेट्रोलियम) – 16 पद
एईई (पर्यावरण) – 5 पद
एईई (जलाशय) – 9 पद
केमिस्ट – 14 पद
जियोलॉजिस्ट – 19 पद
जियोफिजिसिस्ट (सरफेस) – 24 पद
भूभौतिकीविद् (वेल्स) – 11 पद
सामग्री प्रबंधन अधिकारी – 13 पद
ट्रांसपोर्ट ऑफिसर – 8 पद
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने विज्ञापन संख्या 03/2021 के अंतर्गत GATE 2021 के माध्यम से E1 लेवल पर इंजीनियरिंग और जियोसाइंस विषयों में ग्रेजुएट ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 1 नवंबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
सीनियर- 45 वर्ष से कम
कंसल्टेंट- 40 वर्ष से कम
एसोसिएट कंसल्टेंट: 35 वर्ष से कम
नाबार्ड भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें: उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन जमा कर सकते हैं.
सीनियर कंसल्टेंट – किसी मान्यता प्राप्त प्रबंधन संस्थान से कृषि / संबद्ध क्षेत्र कृषि / खाद्य प्रौद्योगिकी / इंजीनियरिंग / अर्थशास्त्र / प्रबंधन / सामाजिक सेवा / प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में न्यूनतम 55% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए.
प्रोजेक्ट एसोसिएट – फाइनेंस- किसी प्रतिष्ठित संस्थान से कम से कम 55% अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ बी.कॉम.
सीनियर कंसल्टेंट – 03 पद
कंसल्टेंट- इंटरनेशनल बिजनेस – 01 पद
एसोसिएट कंसल्टेंट-आईटी- 01 पद
एसोसिएट कंसल्टेंट- 11 पद
एसोसिएट प्रोजेक्ट कंसल्टेंट – फाइनेंस – 01 पद
प्रोजेक्ट एसोसिएट – फाइनेंस- 01 पद
नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेज (NABCONS) ने प्रोजेक्ट एसोसिएट, सीनियर कंसल्टेंट और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार NABCONS वेबसाइट (www.nabcons.com) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2021 है.
चयन लिखित परीक्षा/सीबीटी में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एससी, एससी (ए) एस, एसटी, एमबीसी (वी) एस, एमबीसी और डीएनसी, एमबीसी बीसी, बीसीएम (इन समुदायों से संबंधित भूतपूर्व सैनिकों सहित): 59 वर्ष
अन्य: 32 वर्ष
“अन्य” से संबंधित अलग-अलग विकलांग उम्मीदवार: 42 वर्ष
“अन्य: 48 वर्ष” से संबंधित भूतपूर्व सैनिक
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव-रसायन विज्ञान या सूक्ष्म जीव विज्ञान या रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री या विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिकल में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
तमिलनाडु चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड (TN MRB) ने तमिलनाडु खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग में अस्थायी आधार पर फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार आज से यानी 13 अक्टूबर 2021 से ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. शुल्क के साथ आवेदन 28 अक्टूबर 2021 तक प्राप्त किए जाएंगे.
इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन सहायक निदेशक (भर्ती) कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश सर्कल लखनऊ-226001 के पते पर 5 नवंबर 2021 तक आवेदन जमा कर सकते हैं.
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- वल 4 में पे मैट्रिक्स के अनुसार 25500/- से 81000 रूपये.
पोस्टमैन – पे मैट्रिक्स के अनुसार लेवल 3 में 21700/-से 69100/- रूपये.
MTS (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) – पे मैट्रिक्स के अनुसार लेवल 1 में 18000/- to Rs 56900/- रुपये
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
पोस्टमैन: 12वीं उत्तीर्ण; स्थानीय भाषा का ज्ञान. उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए था.
मल्टीटास्किंग स्टाफ: 10वीं उत्तीर्ण; स्थानीय भाषा का ज्ञान. उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का अध्ययन कम से कम 10वीं कक्षा तक किया होना चाहिए.
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 5 नवंबर 2021
यूपी पोस्टल सर्कल भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- 19 पद
पोस्टमैन – 12 पद
एमटीएस (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) – 15 पद
डाक विभाग में आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. अगर आप 10वीं/12वीं पास हैं तो आपके लिए डाक विभाग के उत्तर प्रदेश सर्किल में ढेरों सरकारी नौकरियां हैं. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पोस्ट सर्कल, लखनऊ ने पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 5 नवंबर 2021 को या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से डाक विभाग में इन रिक्त पदों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 46 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
UGC Recruitment 2021-आयु सीमा – 35 वर्ष से अधिक नहीं
UGC भर्ती 2021 चयन मानदंड:
नियुक्ति एक विधिवत गठित चयन समिति की सिफारिश पर की जाएगी.
उम्मीदवार http://www.ugc.ac.in/jobs पर ऑनलाइन मोड में अपना एप्लीकेशन फिल कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 है.
UGC Recruitment 2021-आयु सीमा – 35 वर्ष से अधिक नहीं
UGC भर्ती 2021 चयन मानदंड:
नियुक्ति एक विधिवत गठित चयन समिति की सिफारिश पर की जाएगी.
उम्मीदवार http://www.ugc.ac.in/jobs पर ऑनलाइन मोड में अपना एप्लीकेशन फिल कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 है.
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी से मास्टर डिग्री. प्रासंगिक डिसिप्लिन में नेट.
वेतनमान: रुपये 70000-80000 प्रति माह.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली ने पूरी तरह से कॉन्ट्रैक्टचुअल बेसिस पर एकेडमिक कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार http://www.ugc.ac.in/jobs पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वार जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिलेशनशिप मैनेजर के 314 पद, रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) के 20 पद, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर के 217 पद, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर के 12 पद, सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) के 2 पद, सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) के 2 पद, मैनेजर (मार्केटिंग) के 12 पद, डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) के 26 पद और एग्जिकेटिव के 1 पद रिक्त है। रिक्त पदों की पूर्ण जानकारी के लिए लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 18 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले जमा कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 12 अक्टूबर से 25 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
लाइनमैन और असिस्टेंट बोरिंग टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 43 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, अन्य पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 43 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स, डीजल मैकेनिक, मोटर मकैनिक, वैल्डर और फिटर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपए से 112400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल और वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44900 रुपए से 142400 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स के 4 पद, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स के 8 पद, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल के 8 पद, इंस्ट्रक्टर डीजल मैकेनिक के 2 पद, इंस्ट्रक्टर मोटर मैकेनिक के 2 पद, इंस्ट्रक्टर वेल्डर के 2 पद, इंस्ट्रक्टर फिटर के 5 पद, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर के 109 पद, लाइनमैन के 1 पद, असिस्टेंट बोरिंग टेक्नीशियन के 13 पद और टेक्निकल असिस्टेंट के 3 पद सहित कुल 157 पदों पर भर्ती की जाएगी।
उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2021 है।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
