उत्तर प्रदेश पोस्ट सर्कल, लखनऊ ने पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 5 नवंबर 2021 को या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से डाक विभाग में इन रिक्त पदों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 46 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली ने अनुबंध के आधार पर एक अकादमिक सलाहकार के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugc.ac.in/jobs के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2021 है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने इंजीनियरिंग और जियो साइंस डिसिप्लिन में ग्रैजुएट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com के माध्यम से 1 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
गोवा पुलिस ने कॉन्स्टेबल, फार्मासिस्ट और स्टेनोग्राफर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट citizen.goapolice.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में 8 नवंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2021 है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: बिना कोचिंग के दूसरे प्रयास में पाई ऑल इंडिया 70वीं रैंक, ऐसे की परीक्षा की तैयारी
भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन (स्किल्ड) (ग्रुप 'सी', औद्योगिक) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। संबंधित विषय में आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने आवेदन केवल ऑफलाइन मोड के माध्यम से जमा कर सकते हैं। ट्रेड्समैन के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो पोर्ट ब्लेयर और विशाखापत्तनम में आयोजित की जाएगी।
गोवा पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित फॉर्मेट में 21 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। इस तारीख के बाद भेज गए किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। बता दें कि आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना। जबकि, एससी / एसटी उम्मीदवारों को 100 रुपए देना होगा।
कांस्टेबल ड्राइवर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को कोंकणी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कांस्टेबल ड्राइवर के कुल 55 पदों पर भर्ती की जाएगी। गोवा पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल - 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
गोवा पुलिस ने हाल ही में पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर ग्रेड 3 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में 21 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए सरकारी पोर्टल apprenticeshipindia.org पर 29 अक्टूबर 2021 तक रजिस्टर कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मैट्रिक / कक्षा 10 पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेंनिंग (NCVT) द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 242 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, फिटर के 80 पद, इलेक्ट्रिशियन के 80 पद, वेल्डर के 40 पद, टर्नर के 15 पद, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 5 पद, मैकेनिक डीजल के 12 पद, कारपेंटर के 5 पद और प्लंबर के 5 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत ट्रेड अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 29 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
माइनिंग सरदार और सर्वेयर पदों पर भर्ती के लिए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in के माध्यम से 21 अक्टूबर से 20 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस टेस्ट में 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
माइनिंग सरदार पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास DGMS द्वारा जारी माइनिंग सरदार सर्टिफिकेट ऑफ कंपटेंसी होना चाहिए या माइनिंग और माइन सर्वेयर में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, सर्वेयर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास DGMS द्वारा जारी सर्वेयर सर्टिफिकेट ऑफ कंपटेंसी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 11 अक्टूबर 2021 को 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 211 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, माइनिंग सरदार के 167 पद और सर्वेयर के 44 पद शामिल हैं। माइनिंग सरदार पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31852 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, सर्वेयर पद के लिए उम्मीदवारों को 34391 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने माइनिंग सरदार और सर्वेयर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in पर 21 अक्टूबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2021 है।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। जबकि, फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, बार्बर, धोबी, नर्सिंग असिस्टेंट, मेस सर्वेंट और स्वीपर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में आईटीआई कोर्स पूरा होना चाहिए। पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कॉन्स्टेबल पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। गोवा पुलिस में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), स्किल टेस्ट, कंप्यूटर टेस्ट और प्रैक्टिस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 754 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें पुलिस कॉन्स्टेबल के 713 पद, फार्मासिस्ट के 6 पद, लैबोरेट्री टेक्निशियन के 2 पद, स्टेनोग्राफर के 2 पद, लोअर डिविजन क्लर्क के 5 पद, बार्बर के 4 पद, धोबी के 3 पद, नर्सिंग असिस्टेंट के 3 पद, मेस सर्वेंट के 14 पद और स्वीपर के 2 पद शामिल हैं।
गोवा पुलिस ने कॉन्स्टेबल, फार्मासिस्ट और स्टेनोग्राफर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट citizen.goapolice.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में 8 नवंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक उम्मीदवार 12 नवंबर 2021 तक नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर अपना आवेदन भेज सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें।
पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिग असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए से 81000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, पोस्टमैन पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पद के लिए 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिग असिस्टेंट और पोस्टमैन पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 221 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, पोस्टल असिस्टेंट के 72 पद, पोस्टमैन के 90 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 59 पद शामिल हैं।आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिग असिस्टेंट और पोस्टमैन पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। जबकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
भारतीय डाक ने दिल्ली सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार India Post Delhi Recruitment 2021 के लिए 12 नवंबर 2021 तक या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
बिहार पुलिस सेवा/जिला समादेष्टा के लिए पुरूष उम्मीदवारों की न्यूनत लंबाई 5 फिट 5 इंच और छाती बिना फुलाये 32 इंच होनी चाहिए। BPSC 67th Exam 2021 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन करना होगा।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रूपए, राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए, विकलांगों के लिए 150 रुपए का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना चाहिए।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी परीक्षाओं की तिथियां नियत समय पर जारी की जाएंगी।
उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु विभिन्न पदों और उम्मीदवारों के लिए उनकी श्रेणी के अनुसार भिन्न होती है। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने BPSC 67th Exam 2021 की अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 30 सितंबर, 2021 से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और 5 नवंबर, 2021 को समाप्त होगी। जो उम्मीदवार 67 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
गोवा पुलिस में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी और इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 35% अंक हासिल करना होगा।