इंडिया पोस्ट में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से ग्रामीण डाक सेवक के 2658 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 7 अप्रैल 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। यह भर्ती छत्तीसगढ़ और केरल सर्किल में होनी है। इन पदों पर भर्ती के लिए योग्यता 10वीं पास रखी गई है। छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल जीडीएस भर्ती 2021 के लिए आवेदन appost.in पर शुरू कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)।

आवेदन फीस की बात करें तो अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी। वहीं महिला, एससी / एसटी उम्मीदवार और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है। इन रिक्तियों के लिए 18 साल से लेकर 40 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। दसवीं पास अभ्यर्थी के गणित, अंग्रजी और स्थानीय भाषा में अच्छे नंबर होने चाहिए।

इसके अलावा उम्मीदवारों को आवेदन के राज्य और जिले की स्थानीय भाषा को एक विषय के तौर पर हाई स्कूल में पढ़ा होना चाहिए। जीडीएस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए। डाक विभाग के जीडीएस भर्ती पोर्टल पर जारी अपडेट के अनुसार आवेदन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी – पंजीकरण, आवेदन शुल्क का भुगतान और आवेदन सबमिट करना।