Sarkari Naukri 2022: तेलंगाना राज्य उत्तरी विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (TSNPDCL)ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए11 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सहायक इंजीनियर के कुल 82 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
Bijli Vibhag Bharti 2022: यह होनी चाहिए आवेदक की योग्यता
असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
Sarkari Vacancy 2022: यह निर्धारित की गई है उम्र सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 44 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदक को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।
बिजली विभाग भर्ती: ऐसे किया जाएगा चयन
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना को देख सकते हैं।
TSNPDCL Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट tsnpdcl.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Careers सेक्शन में जाएं।
-अब संबंधित पद पर क्लिक करें।
-Apply पर क्लिक करें और विवरण दर्ज करें।
-आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
-अब सबमिट पर क्लिक करें।
Sarkari bharti 2022: इनका रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 27 जून 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 11 जुलाई 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 6 अगस्त 2022
परीक्षा की तिथि – 14 अगस्त 2022