Rajasthan High Court Recruitment 2022: राजस्थान हाई कोर्ट ने जूनियर ज्यूडिशल अस्सिटेंट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी Rajasthan HC Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर 22 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हाईकोर्ट में नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है।

Rajasthan Govt Job 2022: इन पदों पर भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान उच्च न्यायालय में जूनियर ज्यूडिशल अस्सिटेंट के 320 पद, राज्य न्यायिक अकादमी में क्लर्क ग्रेड II के 4 पद, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में जूनियर असिस्टेंट के 18 पद, जिला न्यायालय में क्लर्क ग्रेड II के 2054 पद और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जूनियर असिस्टेंट के 350 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Rajasthan Sarkari Naukri 2022: कौन कर सकता है आवेदन?

राजस्थान में जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन सेट कर सकते।

Rajasthan HC Job 2202: यहां करें आवेदन

दो साल की ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थियों को 14,600 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। जबकि, ट्रेनिंग के बाद लेवल 5 के तहत 20800 रुपए से 65900 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा। योग्य अभ्यर्थी राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर 22 अगस्त से 22 सितंबर 2022 की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।