Railway Recruitment 2018: भारतीय रेल के साथ काम करना चाहते हैं? तो यह आपके लिए बढ़िया मौका है। रेलवे में इस वक्त कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। ये वैकेंसियां रेल मंत्रालय के अधीन आने वाले संगठनों ने जारी की हैं। इन सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता के मानदंड और आवेदन की अंतिम तिथियां तय की गई हैं। आइए जानते हैं कि रेलवे में कौन-कौन से पदों पर भर्तियां निकली हैं।

मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर के 12 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 29 अक्टूबर या उससे पहले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप MMRCL की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड में 28 सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद खाली हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए 18 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में भी नौकरियों के अवसर हैं। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद स्थित इसके दफ्तर से नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट पर लेक्चरर्स के पैनल (पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी) के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर अधिकतम वेतन 27,500 रुपए प्रतिमाह मिलेगा, जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर है। अधिक जानकारी के लिए नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की साइट चेक की जा सकती है।

वेस्टर्न रेलवे में लेवल-2 में कल्चरल कोटा से दो भर्तियां होनी हैं। खास बात है कि इन पदों पर अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग वाले फायदे मिलेंगे, जबकि तनख्वाह 19,900 रुपए से 63,200 रुपए के बीच होगी। कल्चरल कोटा में हारमोनियम प्लेयर (सिथेंसाइजर में दक्षता हासिल हो) और वॉयलन प्लेयर का पद निकाला गया है। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है।

साउदर्न रेलवे में टावर वैगन ड्राइवर के पद पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए 26 अक्टूबर तक आवेदन दिया जा सकता है। इस पोस्ट पर कुल आठ भर्तियां होंगी, जिसमें 52 साल तक की उम्र सीमा के अभ्यर्थी लिए जाएंगे।