ITBP SI Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo Tibetan Border Police) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। इसके तहत सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) ग्रुप बी के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया अबी शुरू नहीं हुई है। इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवार 16 जुलाई 2022 से आवेदन कर सकत हैं।

उम्मीदवार अधिकारीक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से 14 अगस्त 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी और पीएसटी के माध्यम से किया जाएगा। आवेदकों को लिखित परीक्षा के बाद पीईटी और पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा।

आईटीबी भर्ती 2022 के तहत सब इंस्पेक्टर (ओवरसियर) के कुल 37 पगों को भरा जाएगा, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 32 पद (यूआर – 7, एससी – 2, एसटी – 2, ओबीसी – 15, ईडब्ल्यूएस – 3) और महिला उम्मीदवारों के लिए 5 पद ( यूआर – 1, एससी – 1, ओबीसी – 3) पद अरक्षित रखे गए हैं।

आईटीबीपी एसआई भर्ती 2022: कितना मिलेगा वेतन
सब इंस्पेक्टर (ओवरसियर) के पदों पर चयनित पुरुष और महिला उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से लकेर 1,12,400 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

आईटीबीपी एसआई भर्ती 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए 10वीं पास और सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
लिखित परीक्षा
डॉक्यूमेंटेशन
विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)
समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई)