Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे ने स्टेशन मास्टर सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेश जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in के जरिए 28 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि यह भर्ती पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) की ओर से निकाली गई है। अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 121 रिक्त पदों को भरा जाना है।

WCR Railway Recruitment 2022: रिक्त पदों की संख्या
स्टेशन मास्टर – 8 पद
वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क – 38 पद
वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट – 9 पद
वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क – 30 पद
लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट – 8 पद
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट – 28 पद

WCR Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
स्टेशन मास्टर, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क और वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का पास किसा भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए अभ्य़र्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं।

WCR Railway Bharti 2022: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के आवेदक को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

Indian Railway Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

Indian Railway Bharti 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 8 जुलाई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 28 जुलाई 2022