India Post Recruitment 2021: अगर आप डाक विभाग में करियर बनाना चाहते हैं तो ये एक बड़ा मौका है। झारखंड सर्कल के डाक विभाग ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं और आवेदन मांगे हैं।

इन पदों पर भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी। नौकरी के नोटिफिकेशन के तहत पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट के 6 पद, पोस्टमैन के 5 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 8 पद खाली हैं।

अगर डाक विभाग में सैलरी की बात करें तो पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए 25,500 से लेकर 81,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। पोस्टमैन के पद के लिए 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी और एमटीएस पद के लिए 18,000 से लेकर 56,900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा को लेकर थोड़ा बदलाव है। जो लोग पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं जो लोग एमटीएस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

जो लोग आवेदन करना चाहते हैं, वह अपना आवेदन पत्र पूरी तरह भरकर सहायक पोस्टमास्टर जनरल (स्टाफ) O/o चीफ पोस्टमास्टर जनरल झारखंड सर्कल, रांची-834002 पर भेजें।

आवेदन की आखिरी तारीख 25 नवंबर है। आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।