IAF Agneepath Recruitment 2022: इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) अग्निपथ योजना 2022 के तहत अग्निवीर वायु पदों पर भर्तियों के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के जरिए 5 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भारतीय वायु सेना ने आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर 20 जून 2022 को जारी किया था।

Agneepath Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का सीओबीएसई से मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना अनिवार्य है। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

IAF Agniveer Recruitment 2022: आयु सीमा
आवेदक की जन्म तिथि 29 दिसंबर 1999 और 29 जून 2005 के बीच होनी चाहिए।

Indain Army Agneepath Recruitment 2022: परीक्षा शुल्क
अभ्यर्थी को 250 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।

Agniveer Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदकों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। आनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और पेपर अंग्रेजी व हिंदी दोनों भाषाओं में रहेगा।

Indain Army Agneepath Bharti 2022: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए अग्निपथ टैब पर जाएं और फिर संबंधित ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
3.अपना पंजीकरण करें और विवरण दर्ज करें।
4.आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

Agneepath Bharti 2022: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 24 जून 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 5 जुलाई 2022