Sarkari Naukri, Sarkari Result 2022 Updates: भारतीय सेना के तहत मध्य कमान और दक्षिण कमान ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। प्रक्रिया के माध्यम से कुक और वार्ड सहायिका के 155 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने फिजिकल एजुकेशन टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार rsmssb.rajasthan.gov.in पर आज यानी 23 जून 2022 से 22 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से फिजिकल एजुकेशन टीचर के कुल 5546 पदों पर भर्ती की जाएगी।
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर 30 जून 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 800 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
Sarkari Naukri 2022 LIVE Updates: देश में लाखों युवा सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं। इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से हम आपको सरकारी नौकरी के लेटेस्ट अपडेट्स बताएंगे। साथ ही नौकरी से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी भी देंगे।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 400 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार 14 जुलाई 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में टीजीटी और पीजीटी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार 3 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 6 जुलाई है
कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 1050 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 22 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवारआधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर 25 जून 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने विभिन्न विभागों में सीनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई 2022 है।
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने लोअर डिविजन क्लर्क के 11 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार 10 जुलाई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नेवल डॉकयार्ड ने अप्रेंटिस के 338 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवारी 11 जुलाई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों को 7000 रुपए महीने का स्टाइपेंड मिलेगा।
बैंक ऑफ बरोड़ा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 325 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 12 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान में फिजिकल एजुकेशन टीचर के 5546 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 22 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
भारतीय रेलवे ने नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे में अप्रेंटिस के 5636 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 30 जून 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों को एपीएससी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदकों को सबसे पहले एपीएससी की भर्ती वेबसाइट https://online.apscrecruitment.in पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा।
उम्मीदवारों की आयु 01/01/2022 के अनुसार 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट दी गई है।
प्लांट मैनेजर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 30,000 रुपये से लेकर 1,10,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगी।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से डेयरी प्रौद्योगिकी में स्नातक होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
एपीएससी प्लांट मैनेजर भर्ती 2022 भर्ती के तहत प्लांट मैनेजर के कुल 22 पदों को भरा जाएगा, जिसमें चिलिंग प्लांट सुपरवाइजर, मिल्क टेस्टर, असिस्टेंट रूरल डेयरी एक्सटेंशन ऑफिसर और असिस्टेंट डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर के पद शामिल हैं।
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 18 जून 2022
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2022
असम लोक सेवा आयोग में प्लांट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य उम्मीदवार एपीएससी प्लांट मैनेजर भर्ती 2022 के लिए 18 जुलाई 2022 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जून 2022 को शुरू हुई है।
उम्मीदवारों को https://dasapprenticembi.recttindia.in पर लॉग इन करना होगा और ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन लिंक रोजगार समाचार में अधिसूचना के प्रकाशन के तीसरे दिन सुबह 10 बजे से खोला जाएगा।
आईटीआई पास उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के पहले वर्ष के दौरान 7000/- रुपये प्रति माह और फ्रेशर को 6000 रुपये पर्ति माह वेतन दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दूसरे वर्ष के दौरान वेतन में 10% की वृद्धि की जाएगी।
01 अगस्त 2001 से 31 अक्टूबर 2008 के बीच जन्मे उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन के पात्र हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होने के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार को एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से संबंधित आईटीआई / ट्रेड टेस्ट पास किया होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 21 जून 2022 सुबह 10 बजे
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 8 जुलाई 2022
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अपरेंटिस के कुल 338 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए आईटीआई क्वालीफाइड / फ्रेशर पुरुष और महिला उम्मीदवार इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोप्लेटर, मरीन इंजन फिटर, फाउंड्री मैन, पैटर्न मेकर, मैकेनिक डीजल, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक समेत अन्य पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 18 जून 2022 को रोजगार समाचार पत्र में में अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को 8 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा।
लाइब्रेरियन के 460 पदों के लिए आज आवेदन की लास्ट डेट है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 26 मई 2022 से शुरू है।
ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को पांच वर्ष की छूट दी गई है। अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि या उससे पहले तक अप्लाई कर सकते हैं।
रेलवे इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए अपरेंटिस के विभिन्न पदों को भरेगा। चयन प्रक्रिया मेरिट के जरिए संपन्न होगी।आवेदक की अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए। मेरिट शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी।
रेलवे ने 3612 रिक्तियों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com के जरिए 27 जून तक अपने आवेदन पत्र भेज सकते हैं।
इन पदों के लिए अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अनारक्षित वर्ग के लिए पांच सौ रूपए और अन्य वर्ग के लिए 400 रूपए आवेदन फीस निर्धारित किया गया है। उम्र सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।