HPCL Recruitment 2022: हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने मैकेनिकल इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार आज यानी 23 जून 2022 से आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2022 तय की गई है।

HPCL Vacancy 2022: इन पदों पर भर्ती
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से मैकेनिकल इंजीनियर के 103 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 42 पद, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर के 30 पद, सिविल इंजीनियर के 25 पद, केमिकल इंजीनियर के 7 पद, इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑफिसर के 5 पद, चार्टर्ड अकाउंटेंट के 15 पद, लॉ ऑफिसर के 7 पद, सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल के 3 पद, वेलफेयर ऑफिसर के 2 पद, क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर के 27 पद और सेफ्टी ऑफिसर के 13 पद सहित अन्य कई पदों पर भर्ती की जाएगी।

HPCL Job 2022: कौन कर सकता है आवेदन
मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर और केमिकल इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। ‌इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में 4 साल की इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

HPCL Notification 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू आदि के आधार पर किया जाएगा। ‌उम्मीदवार HPCL Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर 23 जून से 22 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।