Haryana Police SPO Recruitment 2022: पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। हरियाणा पुलिस द्वारा जल्द ही स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थी Haryana Police SPO Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट haryanpolice.gov.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Haryana Police SPO Bharti 2022: इन पदों पर होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर के 2000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 18000 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा।

Haryana Police SPO Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता?

हरियाणा पुलिस में सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़े विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।

Haryana Police SPO Application: ऐसे होगा चयन

हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जिसमें अध्यक्ष के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक और संबंधित जिले के पुलिस उपाधीक्षक सदस्य होंगे। इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को 15 दिनों के कैप्सूल कोर्स से गुजरना होगा। सभी अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए हरियाणा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।