Government Jobs, Sarkari Noukri: इंडियन आर्मी में पहली बार महिलाओं की भर्ती के लिए रैली का आयोजन किया गया। सेना में सिपाही पद के लिए (Indin Army Constable Recruitment) आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की लगभग 4458 महिलाओं ने शिरकत की। यह दौड़ प्रतियोगिता 4 दिनों तक चलेगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए इंडियन आर्मी ने यह ऐतिहासिक कदम उठाया है। लखनऊ कैंड स्थित आर्मी मेडिकल सेंटर के स्टेडियम में दौड़ की शुरुआत हुई है।
जानें कब, क्या होगा?: प्राप्त जानकारी के मुताबिक 12 से 14 सितंबर तक पहले चरण में शारीरिक माप (physic measurement), फिटनेस (Fitness Test) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (Documents Verfication) होगा। 15 सितंबर को मेडिकल टेस्ट होगा। इसके बाद सफल आवेदकों की लिखित परीक्षा (written test) अक्टूबर में होगी।
First day of historic women recruitment rally of Indian Army @adgpi in Lucknow. More than 4 thousand candidates from Uttar Pradesh and Uttarakhand are taking part in the 4 day long rally.#Report: Sushil pic.twitter.com/oOZphDPFZa
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 12, 2019
सौ पदों के लिए ढाई लाख आवेदनः बता दें कि अभी तक महिलाओं को सेना में सिर्फ ऑफिसर रैंक पर नियुक्त किया जाता था। अब उन्हें बाकी मुश्किल कामों की भी जिम्मेदारी दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस करीब सौ पदों के लिए निकली वैकेंसी के लिए देशभर से करीब ढाई लाख आवेदन आए हैं, जिनमें एक लाख से ज्यादा अकेले यूपी-उत्तराखंड से है।
National Hindi News, 12 September 2019 Top Updates LIVE: खास खबरों की लाइव अपडेट्स सिर्फ एक क्लिक पर
Mumbai, Gujarat, MP Rains, Weather Forecast Today Live Updates: तमाम जानकारियों के लिए क्लिक करें
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी आवेदकों को प्रवेश पत्र देखे जाने के बाद ही अनुमति दी जा रही है। प्रवेश पत्र फर्जी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दौड़ में शामिल होने आईं युवतियों-महिलाओं के चेहरों पर भी गजब का उत्साह देखने को मिला।