DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, पब्लिकेशन असिस्टेंट और टीजीटी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवारों DSSSB Job 2022 के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर 28 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2022 तय की गई है।

DSSSB Vacancy 2022: इन पदों पर भर्ती

बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से मैनेजर के 2 पद, डिप्टी मैनेजर के 18 पद, जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर के 7 पद, असिस्टेंट स्टोर कीपर के 5 पद, स्टोर अटेंडेंट के 6 पद, अकाउंटेंट के 1 पद, टेलर मास्टर के 1 पद, पब्लिकेशन असिस्टेंट के 1 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के 364 पद, पीजीटी के 142 पदों पर भर्ती की जाएगी।

DSSSB Job Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन

दिल्ली में टीजीटी और पीजीटी सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए 18 साल से 52 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। इसके अलावा भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

DSSSB Exam 2022: इस आधार पर होगा चयन

इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट / फिजिकल टेस्ट / ड्राइविंग टेस्ट आदि के आधार पर होगा। इस लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक हासिल करना होगा। योग्य उम्मीदवार दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन और शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में नौकरी के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर 28 जुलाई से 27 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए शुल्क भी जमा करना होगा।